Jharkhand Board 2024, कक्षा 10वीं का Result हुआ जारी, ऐसे देख पायेंगें Score

JAC Board Result 2024  

Published - 19 April, 2024

झारखंड एकेडेमिक कॉउंसिल (JAC) द्वारा वर्ष 2024 का 10वीं का परिणाम जारी कर दिया गया है। 

कब तक होगा जारी

JAC कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2024, अलग-अलग परीक्षा केंद्रों में 6 फरवरी से 26 फरवरी 2024 तक आयोजित की गयी थी।

बोर्ड परीक्षा

जो छात्र JAC 10th 2024 की परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम देखने के लिए JAC की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com, jac.jharhand.gov.in, या jharresults.nic.in पर Result Check कर पाएंगे। 

कहाँ कर सकते हैं Check 

रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और  रोल code दर्ज करना होगा, इसीलिए अपना Admit Card अपने पास रखें। 

Roll number 

इस साल, 90.39 प्रतिशत छात्र 10वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए, जो पिछले साल के 95.38 प्रतिशत से काफी कम है।

पिछले साल का पास प्रतिशत 

छात्र ऑनलाइन जारी किये गए रिजल्ट में अपना नाम, Parests का नाम, Roll number, Roll code, Class, Subject-wise marks, Total marks, Result division आदि देख पायेंगें।

क्या होगा Result में

आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, आप JAC 10वीं परिणाम 2024 SMS और DigiLocker के माध्यम से भी देख पायेंगें। 

अन्य माध्यम 

JAC Class 10th exam 2024 में पास होने के लिए, उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय के theory और practical दोनों के मिलाकर कम से कम 33% Marks प्राप्त करने होंगे।

इतने प्रतिशत हैं जरुरी 

आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले official website (jac.jharkhand.gov.in) में जाएँ, यहाँ 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 रिजल्ट पर क्लिक करें।

कैसे करें Download

क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर New page खुलेगा, यहाँ अपना Roll Number और Date of Birth  दर्ज करें और Submit पर क्लिक करें, Click करते ही आपकी बोर्ड परीक्षा Marksheet खुल जाएगी, Result check करें और Download करना न भूलें।

Download करना न भूलें

CUET UG 2024 की कर रहे हैं तैयारी, तो इन Books से ज़रूर लें Help