Career as Officer through CDS
Published - 21 November, 2023
CDS (Combined Defence Service) परीक्षा एक ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा जिसे पास कर उम्मीदवारों को तीनो सेनाओं के (Indian Military, Air Force, Navy) ऑफिसर पद के लिए चयनित किया जाता है।
जो भी उम्मीदवार 2024 की CDS-1 परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वह 20 दिसंबर 2023 से इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
CDS परीक्षा और ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आप सेना में लेफिटिनेंट बनते है इसके आगे की Journey आपके उस पद पर काम और सर्विस के साल पर निर्भर करेगी, जैसे लेफ्टिनेंट पद पर 2 साल सर्विस देने के बाद Captain बनाया जाता है।
CDS Salary Structure 10 ग्रेड पे लेवल Rs. 56,100 -1,77,500/- रुपये से शुरू है जोकि, सेना में लेफ्टिनेंट पद की सैलेरी होती है।
ट्रेनिंग पीरियड के समय सभी कैडेट्स को Rs. 56,100/- सैलरी दी जाती है, जिसमे से Rs. 21000/- पॉकेट मनी के तौर पर और बाकि का अमाउंट, उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
लेफ्टिनेंट पद की In-Hand Salary लगभग 68000/- होती है यह सैलरी उनकी रैंक, प्रमोशन और ड्यूटी के एरिया पर भी निर्भर करती है। क्यूंकि सियाचिन जैसे ग्लेशियर में पोस्टिंग के दौरान उन्हें एक्स्ट्रा भत्ते भी दिये जाते हैं।
लेफ्टिनेंट पद पर ग्रेड पे लेवल 10 ((56,100-1,77,500) से Chief of Army Staff ग्रेड पे लेवल 18 (2,50,000) तक सेना में सैलरी दी जाती है। इसके अलावा एक्सपेरिएंस के साथ भी सैलरी बढ़ती रहती है।
लेफ्टिनेंट को (56,100 से 1,77,500), कैप्टन पोस्ट पर (61,300 से 1,93,900/-, मेजर को Rs (69,400- 207,200), Lt Colonel (1,21,200- 2,12,400) एवं ब्रिग्रेडियर को (1,39,600-2,17,600) सैलरी मिलती है।
एक अच्छे सैलरी पैकेज के साथ-साथ ऑफिसर को उनकी रैंक के आधार पर कई भत्ते भी दिए जाते हैं जैसे महंगाई भत्ता, यूनिफार्म, ट्रांसपोर्ट, फील्ड एरिया, चिल्डर्न एजुकेशन जैसे ओर भी सुविधाएं दी जाती हैं।
भारतीय सेना में "Field marshal" सबसे बड़ी 5 स्टर रैंक पोस्ट है फील्ड मार्शल की सैलरी ‘General’ के समान लगभग 3 लाख प्रति माह होती है। इस पोस्टकी यह खासियत भी है कि, वें कभी रिटायर नहीं होते है, यानि की वह जीवन भर सर्विस प्रदान करते है।
UPSC द्वारा CDS-1 परीक्षा 21 अप्रैल 2024 को आयोजित की जाएगी, एवं CDS-2 की परीक्षा 1 सितम्बर 2024 को करवाई जाएगी।