Board Exam 2024 Tips
Published - 4 January, 2024
भारत के लगभग राज्यों ने 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है और परीक्षा को कुछ ही समय शेष बचा है।
बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी होते ही बच्चों की चिंता भी बढ़ गई है कि कैसे और किस स्ट्रैटेजी के साथ वह कम समय में बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने का समय नजदीक आ गया है ऐसे में हमने इस स्टोरी में कुछ खास तैयारी की टिप्स शेयर की हैं जिन्हें अगर आपने फॉलो कर लिया तो समझो 90% अंक पक्के।
सबसे पहले आपको सभी विषयों के लिए एक प्रॉपर टाइम टेबल बनाकर रिवीजन शुरू करना होगा और इस बात का ध्यान दें कि पूरे दिन में सभी विषयों को टाइम देना जरुरी है।
अपने द्वारा बनाए गए टाइम टेबल को कुछ इस प्रकार सेट करें कि जिस विषय में आप कमजोर हैं उसका रिवीजन पहले करें और उस विषय को समय भी थोड़ा ज्यादा दें।
सैंपल पेपर और पुराने वर्षों के पेपर को चेक करें जिससे कि आपको साल 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के एग्जाम पैटर्न का पता लगेगा।
बोर्ड परीक्षा की तैयारी में सैंपल पेपर का एक अहम् योगदान रहता है इससे आपको मार्किंग स्कीम का पता चलता है और साथ आपकी पेपर सॉल्व करने की स्पीड भी बढ़ती हैं।
बोर्ड परीक्षा में कोशिश करें कि आप अपने उत्तर में Diagram, graph, table, flow chart शामिल करें जिससे कि आपका उत्तर Attractive दिखे।
तैयारी करते समय आप इस बात का विशेष ध्यान दें कि मैथ्स और फिजिक्स का कोई भी न्यूमेरिकल स्टेप मिस न करें क्योंकि हर एक स्टेप का मार्क्स दिया जाता है।
परीक्षा में जो भी लॉन्ग आंसर होंगे उन्हें आप पैराग्राफ और पॉइंटर्स में डिवाइड कर दें और सटीक जबाब ही दें शब्दों को बढ़ाने के लिए कुछ भी Unnecessary न लिखें।
परीक्षा नजदीक आ गई है ऐसे में आपका पॉजिटिव और स्वस्थ रहना बहुत जरुरी है, आपको प्रॉपर नींद और डाइट का ध्यान रखना होगा और फ्रेश माइंड से तैयारी करनी चाहिए।