केंद्रीय विद्यालय में Admission हुए शुरू, कक्षा 1 में दाखिले के लिए ऐसे करें अप्लाई 

KVS Admission 2024-25

Published - 1 April, 2024

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) द्वारा कक्षा 1 में प्रवेश के लिए Online Registration प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर 1 अप्रैल 2024 से शुरू कर दी गयी है।

KVS Admission 2024-25

KVS Admission Academic Session 2024-25 online Registration की अंतिम तिथि आयोग द्वारा 15 April 2024 दी गयी है आप 15 April की शाम 5 बजे तक Registration कर सकते हैं।

last Date

सभी इच्छुक Parents अपने बच्चों की तरफ से KVS Admission 2024-25 के लिए रजिस्ट्रेशन official website (kvsangathan.nic.in / kvsonlineadmission.kvs.gov.in) पर कर सकते हैं।

official website

KVS में कक्षा 1 में Admission लेने के लिए छात्र की आयु 31st March 2024 तक 6 वर्ष पूरी होनी चाहिए।

Age limit

आपको mobile number एवं Valid Email Id, छात्र की 256KB फोटो JPEG फाइल में, Birth Certificate भी 256KB की JPEG या PDF में, EWS Certificate एवं पूछी गयी Parents की details भरनी होगी।

Documents

Class 1st के लिए Select हुए Candidates की first provisional list 19 April 2024 को एवं 2nd list 29 April जारी कर दी जाएगी, 3rd list 8 May 2024 को जारी होगी।

Provisional list

कक्षा 2 से 10वीं तक में Admission के लिए आप 10 अप्रैल 2024 तक Registration कर सकते हैं, एवं कक्षा 11वीं के लिए Registration Process कक्षा 10 के बोर्ड Result 2024 के 10 दिन बाद शुरू होगा।

Class 2 और 10वीं के लिए

official website (kvsonlineadmission.kvs.gov.in) पर जाएँ, यहाँ 'New Registration' पर क्लिक करें, सारे instructions पढ़े और अब "proceed" पर क्लिक करें

कैसे करें Registration

Registration Window खुल जाएगी, यहाँ सारी Detail एवं captcha code डालने के बाद 'Register' क्लिक करें।

Details भरें

आपके डाले गए Phone number पर OTP आएगा, उसे दर्ज करें, अब आपकी screen पर log in details दिखेंगी, उन्हें भविष्य की जरूरत के लिए नोट कर लें।

Log in details

Job के लिए कर रहे हैं तैयारी, अब Chat GPT करेगा आपकी मदद