NEET 2024 Topper
Published - 5 June, 2024
Medical की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा NEET (National Eligibility cum Entrance Test) का Result 4 june 2024 को जारी हो चुका है।
NEET 2024 परीक्षा में भाग लेने वाले Candidates, NTA की Official website (exams.nta.ac.in) से अपना Score Check कर सकते हैं।
आयोग ने Result के साथ इस साल के Toppers की List भी जारी की है, जिसके अनुसार कुल 67 Candidates AIR 1 लाने में सक्षम रहे।
यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि इन 67 Candidates ने किस Strategy से NEET UG 2024 में Top किया है तो आगे कुछ चुनिंदा Toppers का Success मंत्रा बताया गया है जिसे आप भी Follow कर सकते हैं।
बिहार के Hrithik ने बताया की उन्होंने NEET syllabus को cover करने के लिए रोज 6 घंटे पढ़ाई की, जिसे Exam Date से एक महीने पहले बढ़ा कर 10 से 12 घंटे किया। उन्होंने Coaching के साथ self study को भी उतनी ही Importance दी।
Prachita ने अपने Interview में बताया की NCERT से Concept Clear करने के बाद ज्यादा से ज्यादा Mock test, Solve कर अपनी Mistakes को लगातार सुधारें, Distraction से दूर रहें और Confidence के साथ परीक्षा दें।
उन्होंने बताया कि Institute से Concepts Clear कर Weekly Test Series से Exam Pattern समझ आया, इनका Study Schedule 6 Hours की Coching और 5 Hours की Self Study रहता था।
Consisstency के साथ Syllebus को Cover किया एवं किसी भी Topic के सारे Numericles और Test पेपर देने के बाद ही Next Chapter के लिए बढ़े, अपने time table को fix रखें और साथ ही अपनी Mental और Physical Health का भी ध्यान दें।
यदि आपने Syllabus के Concept clear किये हैं और Exam Pattern को समझकर अपनी तैयारी की है, तो परीक्षा में पूछे गए लगभग हर सवाल का answer आपको पता होता है, आपको बस परीक्षा केंद्र में Confidence के साथ Answer करना है।
Topic के अनुसार करती थी पढ़ाई, Revision के लिए लिखकर याद करने की habit बनायीं, इसके अलावा Coaching में बताये गए सभी guidance को follow किया और Self Motivate रहने की कोशिश करें।