जाने Commerce Stream के Diploma Course यहाँ, इतनी होती है fees 

Diploma Course in Commerce Stream

Published - 19 June, 2024

अन्य streams की तुलना में commerce streams में यह advantage है कि commerce streams के छात्र 12वीं के तुरंत बाद skill-based courses चुन सकते हैं और आसानी से अच्छे Package की Job पा सकते हैं।

Commerce Stream

यदि आप भी कम fees और कम समय में कोई Professional Course करना चाहते हैं तो साल 2024 के Trending Diploma Courses की जानकारी आगे बताई गयी है।

Trending Diploma Courses

यह Diploma Course एक साल का होता है, इसके admission Merit list के अनुसार कराये जाते हैं एवं इसकी Fees 30 हज़ार से 50 हज़ार तक होती है।

Business Management

इस Diploma Course के लिए आपकी Commerce with math's होनी जरुरी है इसे आप 1 साल में पूरा कर सकते हैं, candidates इस कोर्स को करने के बाद 3 LPA से 6 LPA तक Salary लेते हैं।

Financial Accounting

इसके अंतर्गत आपको banking, finance, insurance, investment, risk management, computer application, IT आदि के बारे सिखाया जाता है, इस कोर्स की फीस 20 हजार से 30 हज़ार तक होती है।

Banking and Finance Course

यह 1 साल का course है जिसे आप 10+2 के बाद Join कर सकते हैं इस Diploma Course के Candidates की सबसे ज़्यदा Hiring इन (HDFC Bank, ICICI, Vodafone, Wipro) Companies द्वारा की जाती है।

Computerized Accounting and Taxation

इस Course में मुख्य रूप से marketing और business function पर Focus किया गया है, इसकी फीस 5 हज़ार से 20000 तक है यह आपके Institute पर भी निर्भर करता है।

Diploma in Marketing Management

Students इस Course में retail systems से Data को analyses, collect, and interpret करना सीखते हैं, इसकी fees 17,000 से 3 lakh के बीच होती है।

Retail Management

यह Diploma Course 1 से 2.5 साल का होता है जिसमे import management, Logistics, Finance और Foreign exchange आदि के बारे में बताया जाता है, इसकी Fees 5000 से 15000 तक होती है।

International Business

यह सबसे ज्यादा Trending कोर्स में से एक है जिसे आप 3 महीने से 1 साल के बीच पूरा कर सकते हैं एक Average digital marketing candidate की salary 3,5000 LPA है।

Digital Marketing

2024 में चमकेंगे ये 7 शानदार Degree कोर्स, नौकरी के होंगे बेहतरीन मौके