Graduation के बाद MCA है अच्छा Career विकल्प, IT sector में मिलेगी लाखों की Job

Career options after MCA

Published - 27 May, 2024

Master of Computer Applications (MCA) Course दो साल का Post Graduation Course है, इसके अंतर्गत computer applications के बारे में सिखाया जाता है। 

MCA Course 

यदि आपने 12th Math's subject से पास की है, और आपने किसी भी field में UG Degree पूरी की हुई है, तो आप MCA Course के लिए Eligible हैं।

Eligibility

अगर आप MCA कोर्स में एडमिशन पाना चाहते हैं तो आपको NIMCET परीक्षा पास करनी होगा। NIMCET के लिए रेजिस्ट्रेशन हर साल मार्च में जारी किए जाते हैं।

कैसे मिलेगा Admission 

यदि हम Fees की बात करें, तो इस Course की Fees Range Rs. 1 लाख से 3 लाख के करीब होती है, हालाँकि यह आपके द्वारा चुने गए College पर भी निर्भर करता है।

MCA Fees

MCA Course उन छात्रों के लिए एक बेहतर Career Choice है जो अपना Career IT Sector में बनाना चाहते हैं। Candidate के पास MCA Degree करने के बाद कई विकल्प खुल जाते हैं जिसकी Details यहाँ बताई गयी है।

करियर विकल्प 

इनका काम Research, design, hardware devices को analyze कर Test करना और modify करना होता है, Glassdoor की 2024 Report के मुताबिक भारत में Hardware engineer की salary Rs 5LPA से Rs. 15 LPA तक होती है।

Hardware engineer

किसी Company में एक software developer का काम software systems की building, testing, installing और maintain करना होता है, Indeed के अनुसार भारत में software developers की शुरुआती Salary Rs. 4 LPA से 8 LPA तक होती है।  

Software Developer 

Forecast की Report मुताबिक 2022 से 2028 तक के बीच में cloud computing industry की Growth 15.80% बढ़ेगी, इसीलिए यह field tech aspirants के बीच काफी पॉपुलर है, इस filed के Employee लगभग Rs. 3 LPA से 15 LPA तक कमाते हैं।  

Cloud Architect

इस Job के लिए आपके पास Engineering Degree के अलावा analytical techniques की knowledge, Critical thinking और problem-solving capabilities जैसी Skills होनी भी जरुरी हैं। इस Filed में Salary आपके Experience के साथ बहुत तेज़ी से Grow करती है।

Business Analyst

भारत में एक  Data scientist की Average salary Rs. 8,28,590 LPA तक होती है, एक data scientist की जिम्मेदारी बड़े data को analyse कर structured करना, और ऐसा algorithm बनाना होता है जिससे manual interference कम हो जाये।

Data scientist

Technical writers को technical documents जैसे software documents, testing manuals और user manuals आदि को  prepare करना review करना आदि होता है, इनकी average salary लगभग Rs. 5,34,009/- तक होती है।

Technical writer

ये हैं Delhi University के Top Colleges 2024, ऐसे मिलेगा admission