MCA Vs MTech
Published - 19 March, 2024
चाहे वह कोई भी Stream हो, यदि आप Graduation के बाद Masters करते हैं, तो PG Degree आपको Career में Higher Job Position दिलाने के साथ, अच्छा Salary package भी दिलाने में सक्षम बनाती है।
M.Tech course, engineering का master's कोर्स है BTech के बाद आप CSE, electronics or mechanical engineering से M.Tech कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर, MCA Course computer applications और software development पर focused है।
यदि आप MCA और M.Tech Course में से कौन सा Course चुने, इसमें Confuse हैं तो, आगे इन दोनों Course के बारे में कुछ जानकारी दी गयी है, जो आपकी इस Confusion को कम करने में Helpful होगी।
MCA (Masters in Computer Application) 3 साल का PG Course होता है, जिसे कोई भी Bachelor’s degree (BA/BSc/BCA/BCom) वाला Candidate कर सकता है।
MCA के Top Colleges में Admission के लिए आप NIMCET, BIT MCA जैसे Entrance Exam दे सकते हैं, इस Course को करने के लिए आपकी 12th में Maths होनी जरुरी है।
MCA Degree के Candidates की Hiring सबसे ज्यादा WIPRO, D.E Shaw, HCL Technologies, Microsoft जैसी अन्य Companies द्वारा की जाती है, जहाँ इनकी Average Salary 4 से 5 LPA तक होती है।
Masters of Technology (M.Tech) Course 2 साल में पूरा हो जाता है, इस Course को वही Candidates कर सकते हैं, जिन्होंने BE/BTech UG Degree Course किया हो।
Top Colleges से M.Tech Course करने के लिए आप GATE, BITSAT, PGEE, PGET जैसे Entrance Exam दे सकते हैं, यह exam domain specific subject और general aptitude पर based होता है।
यदि आप किसी Government College से MTech करते हैं तो इस Course की एक साल की Fees Rs. 1 से 3 लाख तक के बीच होती है, वहीं Private University में इस Course की Fees Rs. 2 से 6 लाख तक हो सकती है।
इस Course को करने के बाद आप Software Developer, Software Test Lead, Senior Technical Consultant के पदों के लिए Apply कर सकते हैं इन Post में Average Salary Package Rs. 4 LPA से 8 LPA तक होता है।