MHT CET 2024 Registration हुए शुरू, जाने कैसे करना है Apply

MHT CET 2024 Registration 

Published - 18 January, 2024

MHT CET 2024 एक State level प्रवेश परीक्षा है जो महाराष्ट्र CET में भाग लेने वाले Institutions द्वारा B.Tech और B.Pharm courses में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

MHT CET Exam

State Common Entrance Test Cell Maharashtra की आधिकारिक वेबसाइट cetcel.mahacet.org पर MHT CET (PCB) और (PCM) 2024 के लिए registration शुरू हो गए हैं।

MHT CET 2024 Registration

MHT CET 2024 के लिए सभी उम्मीदवार 1 march 2024 तक official Website पर Apply कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि

सभी इच्छुक उम्मीदवार MHT CET 2024 के लिए Official Website (cetcell.mahacet.org) पर आवेदन करें।

Official Website

उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% Marks के साथ 12वीं पास होना जरुरी है, जो Students अभी 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं वें भी Apply कर सकते हैं, लेकन उन्हें Counseling के समय Documents जमा करने होंगे।

कौन कर सकता है आवेदन

MHT CET PCM और PCB 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास महाराष्ट्र का Domicile होना जरुरी है।

Domicile जरुरी

MHT CET Exam 2024 Online माध्यम से किया जाएगा, MHT CET Exam Pattern 2024 के अनुसार, परीक्षा में multiple choice questions (MCQs) वाले 3 पेपर होते हैं और हर पेपर 100 marks का होता है।

कैसा होगा पेपर

Valid Email ID, Phone Number, कक्षा 10वीं और 12वीं के Certificate ,एक Identity Proof Document (Adhar Card, PAN Card, Voter ID), महाराष्ट्र का Domicile, एक Scanned की गयी रंगीन फोटो और Signature.

Documents

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं, अब homepage पर Maharashtra MHT CET 2024 registration for PCM, PCB groups पर क्लिक करें।

कैसे करें Apply

Screen पर एक नया Page खुलेगा, यहाँ Registration Process पूरा करें, और Log in करें, मांगी गयी सभी Details भरें, और Fees Submit कर Application Form Download कर लें।

ऐसे करें Submit

2024 में MBA के लिए बेस्ट कॉलेज, 11 लाख फीस और 41 लाख पैकेज