इसके साथ साथ स्टूडेंट्स रिजल्ट SMS और Digilocker पर भी देख सकते हैं।
10वीं की परीक्षा में नंदानगर इंदौर की रहने वाली मृदुलमृदुल पाल ने टॉप किया है
एमपी बोर्ड 12वीं कला संकाय में मौली नेमा ने टॉप किया है। गणित और विज्ञान में नारायण शर्मा, कॉमर्स में प्रिंसी खेमसारा, बायोलॉजी में विकास द्विवेदी ने टॉप किया है।
इस साल MP Board 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की गई। वहीं, 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल तक विभिन्न केंद्रों पर हुई।
इस साल 18 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने MP Board परीक्षा में भाग लिया है।