MP Board 2024 Result पर बड़ा अपडेट, इस दिन हो सकता है जारी 

MP Board 2024 Result

Published - 8 April, 2024

कई मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं-12वीं 2024 का रिजल्ट 15 April 2024 को जारी किया जायेगा, हालाँकि बोर्ड द्वारा इस बारे में कोई भी Official जानकारी जारी नहीं की गयी है।

कब होगा जारी

MPBSE द्वारा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 के बीच हई थीं। बोर्ड द्वारा परीक्षाओं के लिए कड़ी सुरक्षा की गयी थी, सोशल मीडिया पर परीक्षा पेपर लीक होने की खबर भी आयी थी, जिसे बोर्ड ने अफवाह बताया था।

बोर्ड परीक्षा

MP बोर्ड द्वारा 12th के Math's और Chemistry के Questions में कुछ त्रुटि पायी गयी थी, जिसके बोर्ड द्वारा Bonus अंक दिए जाएंगें।

Bonus Marks

MPBSE द्वारा Result घोषित करने के बाद आप MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर बोर्ड Result Check कर पायेंगें।

Official website

MPBSE 2024 बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए आपके सभी Subjects में 33% Marks होने जरुरी हैं, यदि आप किसी Subject में Fail होते हैं, तो आपको Supplementary Exam देने का मौका भी दिया जाएगा।

Passing Marks

MPBSE 2024 बोर्ड परीक्षा रिजल्ट चेक करने के लिए आपको Application Number या अपना roll number दर्ज करना होगा, इसीलिए Result check करने से पहले अपना Admit Card अपने पास रखें।

Roll number जरूरी

MPBSE की official website (mpresults.nic.in और mpbse.nic.in) में जाएँ, यहाँ 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 रिजल्ट/12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 पर क्लिक करें।

कैसे करें Download

अब आपकी स्क्रीन पर New page Open होगा, यहाँ अपना Roll Number या Registration Number डालें, और Submit करें, आपकी बोर्ड परीक्षा Marksheet आपको दिख जाएगी, Result check करें और Download जरुर करें।

Download जरूर करें

ये Exams करेगें पास तभी मिलेगा Foreign University में एडमिशन