NBEMS ने NEET PG 2024 का शेड्यूल किया जारी, नहीं होगी NExT परीक्षा

NBEMS Schedule 2024

Published - 9 November , 2023

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) द्वारा NEET-PG समेत कई मेडिकल पीजी परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी गई हैं।

NBEMS Schedule 2024

दरअसल काफी समय से इस बात पर चर्चा चल रही थी कि साल 2024 में NEET होगा या NExT, ऐसे में NBEMS ने एग्जाम डेट का ऑफिशियल शेड्यूल जारी करके यह स्पष्ट कर दिया है कि साल 2024 में NEET-PG परीक्षा ही होगी।

NEET या NExT ?

NBEMS ने NEET-PG, NEET-MDS, DNB-Post Diploma CET, FMGE सहित कई PG परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है, आगे जानें सभी परीक्षाओं की तिथियां।

क्या है शेड्यूल ?

स्टूडेंट्स को बता दें कि इस साल NEET-PG की परीक्षा 3 मार्च 2024 को और NEET-MDS की परीक्षा 9 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी।

NEET-PG 2024 Exam Date

DNB/DrNB की फाइनल थ्योरी परीक्षा 24th, 25th, 26th और 27th अप्रैल 2024 को आयोजित की जाएगी।

DNB/DrNB Final Theory Exam

DNB-Post Diploma CET परीक्षा 19 मई 2024 को और FMGE परीक्षा 30 जून 2024 को आयोजित की जाएगी।

अन्य परीक्षाएं

जो उम्मीदवार साल 2024 में मेडिकल पीजी परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं वह पूरा शेड्यूल चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट (natboard.edu.in) पर जाएं।

ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें

आपको बता दें NBEMS के ऑफिशियल शेड्यूल पर यह लिखा है कि मेडिकल पीजी परीक्षाओं की तिथियां अभी संभावित हैं, हो सकता है कि भविष्य में इसमें कोई बदलाव किया जाए।

Tentative है तारीखें

NEET 2024 करना है पास, बिना कोचिंग के ऐसे करें तैयारी, जरूर होंगे सफल