NEET 2023 काउंसलिंग में ना हो कोई असुविधा इसलिए पहले  ही तैयार करा लें सभी ज़रूरी डॉक्युमेंट्स

NEET 2023 Counselling 

Published - 17 July, 2023

Medical Counselling Committee (MCC) ने NEET UG 2023 काउंसलिंग की डेट्स जारी कर दी हैं , राउंड 1 काउंसलिंग ऑनलाइन mode से 20 जुलाई से शुरू हो चुकी है। 

कब होगी NEET 2023 काउंसलिंग 

आपको बता दें की 13 जून को NTA ने NEET UG का रिज़ल्ट जारी कर दिया था, जिसमें 11.4 लाख कैंडिडेट्स ने इग्ज़ैम क्वालिफ़ाई किया है।

आ गया रिज़ल्ट 

ये सभी कैंडिडेट्स NEET 2023 counselling में अप्लाई कर सकेंगे, आइए  जानते है important डॉक्युमेंट्स जो Counselling के वक्त काम आएँगे

ये Documents कर लें तैयार  

कैंडिडेट्स नीट 2023 admit कार्ड की एक कॉपी अपने पास रख लें, ऑनलाइन counselling रजिस्ट्रेशन के समय यह काम आएगी

NEET 2023 Admit Card

नीट का स्कोर कार्ड/रैंक लेटर नीट की ऑफिसियल वेबसाइट (neet.nta.nic.in) से डाउनलोड किया जा सकता है, यह भी counselling और verification के समय काम आता है

NEET 2023 Scorecard/ Rank Letter

यह  दोनों डॉक्युमेंट, नाम, डेट ऑफ बर्थ और मार्क्स verification में काम आते हैं

Class 10/12 certificate और mark sheet

इतनी हैं NEET 2023 की  मेडिकल Seats (देख लें)

यह भी पड़ें 

Arrow

आप कोई भी फ़ोटो id proof जैसे कि Aadhar card, PAN card, Driving License, या Passport  काउंसलिंग के समय अपने साथ ज़रूर रखें

ID Proof 

जी हाँ! कम से कम आठ पास्पोर्ट साइज़ photographs अपने पास ज़रूर रखें जोकि NEET 2023 counselling के विभिन्न चरणों में काम आएगी  

8 Passport-size photographs

काउन्सलिंग में समय मिलने वाला Provisional Allotment Letter भी अपने पास संभाल कर रखें

Provisional Allotment Letter

यदि आप रिजर्व्ड कैटेगरी में आते हैं और रिजर्वेशन पाना चाहतें हैं तो अपना caste certificate पहले ही तैयार करा लें

Caste Certificate

जो कैंडिडेट्स PwD कैटेगरी में आते हैं उनको भी अपना PwD Certificate पहले से ही तैयार कराना होगा, तभी वे रिजर्वेशन का लाभ ले पाएँगे

PwD Certificate