NEET UG 2023 के आवेदन 6 March से शुरू हो गये है।

जो छात्र MBBS, BDS, Ayush और Nursing जैसे courses में admission पाना चाहते है। वे NEET application form ज़रूर भरे।

NEET 2023 Registration की आख़िरी तारीक 6 April है।

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स NEET आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स अपनी डिटेल्ज़ भरे, डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर दें।

इस बार सभी उम्मीदवारों के लिए NEET का आवेदन शुल्क बढ़ गया है।

सामान्य उम्मीदवारों को रेजिस्ट्रेशन के लिए ₹1,700 आवेदन शुल्क भरना होगा। जोकि पिछले साल 1600 रुपए था

सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल (GEN-EWS/OBC-NCL) उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1,600 रुपये है।जोकि पिछले साल 1400 रुपये था।

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर (SC/ST/PWBD/Third Gender ) के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 900 रुपये है।

इस बार उम्मीदवारों को उनके वर्तमान और स्थायी पते का प्रूफ भी अपलोड करना होगा।

इसके लिए उम्मीदवार आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, वोटर ID कार्ड अथवा अन्य का उपयोग कर सकते हैं।

इस बार NTA ने परीक्षा शहरों में भी बदलाव किया है. इस साल परीक्षा देश के 485 एवं विदेश के 14 शहरों में आयोजित की जाएगी. पिछले साल यह 543 शहरों में हुई थी.