NEET Controversy, क्या दुबारा होगी NEET परीक्षा, NTA ने जारी किया बयान

NEET 2024 Controversy

Published - 11 June, 2024

National Testing Agency द्वारा National Eligibility cum Entrance Test (NEET) 2024 परीक्षा देश के सभी चयनित परीक्षा केंद्रों में 5 May 2024 को आयोजित की गयी थी। जिसका Result भी जारी हो चुका है। 

NEET 2024 Exam

NEET 2024 पेपर controversy तब शुरू हुई, जब 67 उम्मीदवारों ने परीक्षा में पूरे अंक (720) और AIR 1 प्राप्त किया। इसके अलावा, दो उम्मीदवारों ने 720 में से 718 और 719 अंक प्राप्त किए, जो NEET Marking Scheme के अनुसार संभव नहीं है।

NEET 2024 Controversy

NEET Aspirants और General Public द्वारा NEET 2024 परीक्षा को Cancel कर Re-Exam करने के Demand बढ़ती जा रही है।   

Cancellation की Demand 

मीडिया Report के अनुसार National Testing Agency (NTA) द्वारा NEET 2024 परीक्षा के इस मामले की जाँच के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है। 

कमेटी गठित

यह कमेटी निर्धारित की गए 6 परीक्षा केंद्रों के लगभग 1,600 अभ्यर्थियों की परीक्षा से सम्बंधित सभी गतिविधियों की बारीकी से जाँच करेगी। 

1,600 अभ्यर्थियों की जाँच 

इस High Level कमेटी को इस मामले की Report Submit करने के लिए, आयोग द्वारा केवल 1 सप्ताह का समय दिया गया है। 

एक सप्ताह का समय 

NEET 2024 परीक्षा दुबारा होगी या नहीं, यह पूरी तरह इस कमेटी की जाँच और Report पर निर्भर करेगा।  

क्या दुबारा होगी परीक्षा 

NEET 2024 परीक्षा में कई परीक्षा केंद्रों में late परीक्षा पेपर पहुँचने की वजह से लगभग 1563 छात्रों को NTA द्वारा Grace marks भी दिए गए हैं। 

Grace Marks 

छात्रों द्वारा उठाए गए इन मुद्दों को लेकर NTA ने 6 जून को एक press release जारी किया था। जिसमें छात्रों के सभी queries का विस्तार से जवाब दिया गया है। आप इस नोटिस को NEET UG की official website पर देख सकते हैं।

NTA ने जारी किया बयान 

NEET 2024 पेपर कुल 180 प्रश्न का था, जिसके लिए कुल 720 अंक दिए गए, हर सही उत्तर के लिए 4 मार्क्स  दिए गए और हर गलत उत्तर के लिए कुल अंक से एक अंक काटा गया। 

Marking Scheme

ये हैं Delhi के Best Medical Colleges 2024, ऐसे मिलेगा Admission