NEET 2024 Counselling जल्द, अभी से तैयार कर लें ये Documents 

Documents for NEET 2024 Counselling 

Published - 19 June, 2024

NTA द्वारा NEET (National Eligibility cum Entrance Test) 2024 परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को किया गया था, एवं इस परीक्षा के परिणाम भी 4 June 2024 को जारी कर दिया गया है। 

NEET 2024 

देश के सभी मेडिकल Colleges में Admission के लिए अब कुछ समय बाद ही MCC द्वारा NEET 2024 Counseling Process शुरू कर दिया जाएगा।  

Counseling 

NEET UG counselling 2024 Medical के UG Courses जैसे MBBS, BDS और BSc Nursing courses में 15% All India Quota (AIQ) सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी।

15% All India Quota

MCC भारत में 1,09,170 MBBS और 27,868 BDS सीटों के लिए NEET counselling आयोजित करेगा, इसके अलावा यह counselling, BSc Nursing Course की लगभग 1,000 सीटों लिए की जाएगी।

इतनी सीटों के लिए होगी 

NEET 2024 Counseling  सम्बंधित सभी जानकारी आपको Medical Counselling Committee (MCC) की official website (mcc.nic.in) से प्राप्त होगी।  

Official website 

NEET UG काउंसलिंग process में उम्मीदवारों को सबसे पहले Registration करना होता है, जिसके बाद इस प्रक्रिया में choice filling, seat allotment, document verification और कॉलेज में रिपोर्टिंग करना शामिल है।

Counseling process 

जैसे ही Candidates को Seat allocate की जाती है उसके बाद, उन्हें दिए गए रिपोर्टिंग सेंटर पर अपने original documents और उनकी photocopy के साथ उपस्थित होना होता है, उन Documents की जानकारी आगे बताई गयी है। 

Documents कर लें तैयार 

Reporting Centre में Candidates Personal Documents जैसे Photo identity card और Date of Birth Proof, Domicile, Nationality Certificate, Passport-size Photos, Character Certificate एवं Medical examination report ले जानी होगी। 

Personal Documents

Class 10th और Class 12th की mark sheet  Certificate Photo ID card (issued by govt./last attended school/12th class admit card), NEET 2024 Admit Card और Score card 2024 आदि। 

Education documents

किस Size में किस Documents को Upload किया जाएगा, या किस Format में Documents होने चाहिए, इन सभी की जानकारी के लिए आयोग द्वारा जारी किये गए Notification को जरूरदेखें। 

Guidelines for Documents

NEET Controversy, क्या दुबारा होगी NEET परीक्षा, NTA ने जारी किया बयान