NEET Registration 2024 शुरू, Apply करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

NEET 2024 Registration

Published - 11 February, 2024

NEET(National Eligibility cum Entrance Test) भारत में Medical Colleges में प्रवेश पाने की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है जिसे NTA द्वारा हर साल आयोजित किया जाता है।

NEET Exam

हर साल Medical Courses (MBBS, BDS, Ayush, Nursing) में Admission पाने के लिए इस परीक्षा में लगभग 20 लाख students भाग लेते हैं।

लाखों छात्र होतें हैं शामिल

देश में कुल 1,04,333 MBBS सीटें हैं एवं तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 74 मेडिकल कॉलेज हैं, हालांकि सबसे ज्यादा MBBS सीटें 11745 कर्नाटक में हैं।

MBBS सीटें

NEET UG 2024 Registration Official website 9 फरवरी 2024 से शुरू हो चुके हैं जिनकी Last Date 9 मार्च 2024 तक दी गयी है।

NEET 2024 Registration

Registration के समय स्टूडेंट्स को अपना mobile number व email ID भरना होगा। इन दोनों का सही व हमेशा active होना जरूरी है। क्यूंकि इन्हीं पर OTP आएगा और इसी मोबाइल नंबर के जरिए Counselling भी होगी।

Mobile number व email ID

Candidates Address proof document और 10th के Certificate को 50 Kb से 300 Kb Size में PDF Format में Upload कर सकते हैं।

Address Proof & 10th Certificate

Application form में JPG या JPEG format में एक passport ओर एक Postcard sized image upload करें, जिसका size 10 KB से 200 KB के बीच ही हो।

Photo

Candidate का signature एक white paper पर किया जाना चाहिए और जिसका size 4 Kb से 30 Kb बीच हो और साथ ही उसका format JPG or JPEG में हो।

Signature

Application form में Candidate को दोनों हाथों की उंगलियों और अंगूठे के निशान को 4Kb से 30 Kb Size में JPG और JPEG format में upload करना होगा।

Finger’s & Thumb Impression

NEET UG 2024 के Registration या इस परीक्षा से सम्बंधित सभी जानकारियां आप इस neet.ntaonline.in website से प्राप्त कर सकते हैं।

Official website

AIIMS की टक्कर के हैं ये Top Medical Colleges, NIRF Ranking भी बढ़िया