NEET UG Couselling 2023
Published - 20 July, 2023
NTA ने NEET UG 2023 के रिजल्ट 13 जून को जारी कर दिए थे, अब MCC ने आज यानि 20 जुलाई को ऑफिसियल वेबसाइट पर काउंसलिंग के लिए रेजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं।
NEET-UG 2023 की काउंसलिंग चार राउंड में होगी जिसमें AIQ राउंड 1, AIQ राउंड 2, AIQ राउंड 3 और स्ट्रे वैकेंसी राउंड शामिल हैं।
आपको बता दें कि MCC ऑल इंडिया कोटा की 15% सीटों के लिए ही काउंसलिंग करवाता है, बाकी बची हुई 85% सीट्स की काउंसलिंग राज्य सरकार की मेडिकल बॉडी द्वारा करायी जाती है।
आपको बता दें कि NEET UG 2023 में एमबीबीएस के लिए 99313, Ayush के लिए 52,700, BDS के लिए 27,698 और 603 सीट्स बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस के लिए हैं
ऑफिसियल वेबसाइट पर NEET-UG 2023 काउंसलिंग के डेट जारी हो चुकी है तो आपको mcc.nic.in पर जाके रजिस्ट्रेशन करना होगा, आगे देखें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया।
सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट (mcc.nic.in) पर जाएं।
अब नीट यूजी काउंसलिंग के लिंक पर क्लिक करें।
अब रिक्वायर्ड डिटेल्स को फिल करके रजिस्ट्रेशन करें।
अब जनरेट हुए लॉगिन क्रेडेंशियल से लॉगिन करें।
अब आवेदन पत्र को व्यक्तिगत तथा शैक्षिक विवरण के साथ भरें
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।