NEET UG 2023 Counselling
Published - 16 जुलाई, 2023
MCC ने NEET UG की counselling डेट्स जारी कर दी हैं, जो छात्र MBBS, BDS 2023 में admission लेना चाहते हैं उन्हें 20 जुलाई से रेजिस्ट्रेशन करना होगा
NEET-UG 2023 की काउंसलिंग चार राउंड में होगी। ये हैं AIQ राउंड 1, AIQ राउंड 2, AIQ राउंड 3, और स्ट्रे वैकेंसी राउंड।
आपको बता दें MCC ऑल इंडिया कोटा की 15% सीटों के लिए ही काउंसलिंग करवाता है, बाक़ी बची हुई 85% सीट्स की काउंसलिंग राज्य सरकार की मेडिकल बॉडी द्वारा करायी जाती है
आपको बता दें MCC ने NEET UG counselling schedule रिलीज़ कर दिया है पहले राउंड की काउन्सलिंग 20 जुलाई से शुरू होगी. राउंड 1 रेजिस्ट्रेशन की आख़िरी तारिक 25 जुलाई है
रजिस्ट्रेशन - 20 जुलाई से 25 जुलाई च्वाइस फिलिंग, लॉकिंग - 22 से 26 जुलाई सीट आवंटन की प्रक्रिया - 27 से 28 जुलाई राउंड 1 सीट आवंटन रिज़ल्ट - 29 जुलाई
रजिस्ट्रेशन - 9 से 14 अगस्त च्वाइस फिलिंग, लॉकिंग - 10 से 15 अगस्त सीट आवंटन की प्रक्रिया - 16 से 17 अगस्त राउंउंड 2 सीट आवंटन रिज़ल्ट - 18 अगस्त
रजिस्ट्रेशन - 31 अगस्त से 4 सितंबर च्वाइस फिलिंग, लॉकिंग - 1 से 5 सितंबर सीट आवंटन की प्रक्रिया - 6 से 7 सितंबर सीट आवंटन रिज़ल्ट - 8 सितंबर
रजिस्ट्रेशन - 21 सितंबर से 23 सितंबर च्वाइस फिलिंग, लॉकिंग - 22 से 24 सितंबर सीट आवंटन की प्रक्रिया - 25 सितंबर सीट आवंटन रिज़ल्ट - 26 सितंबर
NEET-UG 2023 काउन्सलिंग रेजिस्ट्रेशन के लिए MCC की ऑफिसियल वेबसाइट mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, आगे देखें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया।
सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट (mcc.nic.in) पर जाएं।
अब NEET UG Counselling के लिंक पर क्लिक करें।
अब जनरेट हुए लॉगिन क्रेडेंशियल से लॉगिन करें।
अब counselling registration फ़ॉर्म को व्यक्तिगत तथा शैक्षिक विवरण के साथ भरें
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।