2023 के कौन से है टॉप 10 Engineering कॉलेज, ये है पूरी लिस्ट

Top Engineering Colleges

Published - 23 June, 2023

Engineering के लिए टियर-1 कॉलेज छात्रों की पहली पसंद होते हैं  इनमे IITs, NITS और कुछ private कॉलेज आते हैं, आइये जानते हैं कौन से हैं ये टॉप कॉलेज?

IITs है टॉप पर 

आपको बता दें देश के टॉप कॉलेज की लिस्ट नैशनल इंस्टिट्यूट ओफ़ रैंकिंग फ़्रेम्वर्क (NIRF) द्वारा हर साल जारी की जाती है जिसमें बहुत से "parameters" के आधार पर कॉलेजेज़ को रैंक किया जाता है

कौन जारी करता है रैंकिंग

NIRF के रैंकिंग parameters हैं 1)Teaching, Learning and Resources, 2) Research and Professional Practices, 3) Graduation Outcomes, 4) Outreach and Inclusivity 5) Perception

कौनसे हैं ये parameters

यह एक पब्लिक यूनिवर्सिटी है जो Kolkata में स्थित है। Jadavpur University engineering में UG और PG कोर्सेज़ प्रदान करती है NIRF 2023 engineering रैंकिंग में यूनिवर्सिटी को 10वाँ वहीं यूनिवर्सिटी कैटेगॉरी में चौथा स्थान प्राप्त है।

 Jadavpur University

रैंक 10

NIT Trichy देश के टॉप कॉलेज में शुमार है, ताज़ा जारी NIRF रैंकिंग में NIT Trichy को 9वां स्थान मिला है यह इंस्टिट्यूट ना सिर्फ़ अपनी बेहतरीन टेक्निकल एजुकेशन बल्कि influential alumni नेट्वर्क के लिए भी फ़ेमस है

NIT Trichy

रैंक 9

IIT Hyderabad की शुरूवात सन् 2008 में हुई थी, यह एक तेज़ी से उभरता हुआ engineering कॉलेज है जो सभी सुविधाओं से लैस है। NIRF रैंकिंग 8 के साथ ये कॉलेज छात्रों की पहली पसंद में से एक है

IIT Hyderabad

रैंक 8

IIT गुवाहाटी computer science engineering के लिए काफ़ी पॉप्युलर है। NIRF रैंकिंग में कॉलेज को 7वाँ स्थान प्राप्त है।

IIT Guwahati

रैंक 7

अपनी बेहतरीन रीसर्च और प्लेस्मेंट के लिए IIT Kharagpur जाना जाता है। IIT Kharagpur में engineering, sciences, management, arts & humanities के कोर्सेज़ भी पढ़ाये जाते हैं

IIT Kharagpur

रैंक 6

यह कॉलेज उत्तराखंड के रुड़की शहर में स्थित है, जोकि देश का सबसे पुराना engineering कॉलेज भी है इसकी स्थापना सन् 1847 में हुई थी IIT रुड़की को NIRF 2023 में 5वाँ स्थान प्राप्त है।

IIT Roorkee

रैंक 5

IIT कानपुर बीटेक के लिए छात्रों की पहली पसंद है, बेहतरीन एजुकेशन, रीसर्च और प्लेस्मेंट के लिए IIT कानपुर देश भर में फ़ेमस है

IIT Kanpur

रैंक 4

NIRF रैंकिंग 3 के साथ IIT बॉम्बे JEE Advanced टापर्ज़ की पहली पसंद है। यह इंस्टिट्यूट टॉप कॉलेजेज़ की लिस्ट में हर साल जगह ज़रूर बनाता है

IIT Bombay

रैंक 3

IIT दिल्ली को engineering कॉलेजेज़ में दूसरा स्थान प्राप्त है। सचिन बंसल, चेतन भगत, किरण बेदी समेत कई बड़ी हस्तियाँ यहाँ से शिक्षा प्राप्त कर चुकी हैं 

IIT Delhi 

रैंक 2

NIRF रैंकिंग एक पर है IIT मद्रास, जिसे Engineering का गढ़ भी माना जाता है। IIT मद्रास देश में हि नहि बल्कि दुनियाभर में काफ़ी प्रसिद्ध है यह इंस्टिट्यूट पिछले 8 साल से नम्बर एक रैंक पर क़ायम है

IIT Madras

रैंक 1