NIT स्टूडेंट ने रचा इतिहास, 2 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप से विदेश में करेंगे PhD

Study Abroad Scholarship

Published - 6 August , 2023

अक्सर देखा जाता है की IITs और NITs में पढ़ रहे छात्रों को मल्टी नैशनल कम्पनीज़ करोड़ों का पैकेज ऑफ़र करती, लेकिन इस बार NIT हमीरपुर के छात्र को 2 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली है।

2 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप

NIT हमीरपुर में Physics and Photonics Science डिपार्टमेंट के छात्र दीपक भारद्वाज का चयन विदेश में पीएचडी करने के लिए हो गया है इसके लिए उनको 2 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी।

NIT छात्र ने रचा इतिहास  

NIT हमीरपुर से MSc (Physics) कर रहे दीपक भारद्वाज को क्वांटम इंजीनियरिंग सीडीटी अंतराष्ट्रीय छात्रवृति से सम्मानित किया गया है, जिसके चलते वे University of Bristol से PhD की पढ़ाई करेगें।

ब्रिस्टल विश्वविद्यालय से मिली स्कॉलरशिप

दीपक हरियाणा के पानीपत के निवासी है, उन्होंने 2021 में NIT हमीरपुर से MSc फ़िज़िक्स से पढ़ाई पूरी की है। 

पानीपत से है दीपक 

स्कॉलरशिप मिलने पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए दीपक ने इसका श्रेय NIT, Hamirpur के प्रोफेसर्स को दिया है, वहीं संस्थान के प्रबंधन ने भी खुशी जताई और दीपक की इस उपलब्धि पर उन्हें  बधाई दी।

शिक्षकों का दिया श्रेय 

Prof Jorge Barreto की देखरेख में दीपक University of Bristol से क्वांटम इंजीनियरिंग में शोध करेगें। जिसमें वे कोल्ड अल्कली परमाणु के साथ शेकन लैटिस इंटरफेरोमीटर का अध्ययन करेंगे।

Prof Jorge Barreto की देखरेख में करेगें रीसर्च

NIT हमीरपुर के भौतिकी एवं फोटोनिक्स साइंस डिपार्टमेंट के हेड कुलदीप कुमार शर्मा के अनुसार यह स्कॉलरशिप NITs में मिलने वाली अब तक की सबसे ज़्यादा स्कालर्शिप है, उन्होंने दीपक को बधाई देते हुए कहा की वे ज़रूर अपनी रीसर्च से देश और संस्थान का नाम रोशन करेगें।

NIT में सब से ज़्यादा स्कॉलरशिप

List of Best Scholarships to Study Abroad in 2023