NEET UG 2024 का अपडेट हुआ सिलेबस, यहां है डायरेक्ट लिंक

NEET 2024 Updated Syllabus

Published - 24 November, 2023

India में सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में होने वाले MBBS, BDS, BAMS, BUMS, BHMS, BSc नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए NEET परीक्षा आयोजित की जाती है।

NEET परीक्षा

NEET UG 2024 में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। NMC द्वारा NEET UG 2024 एग्जाम के लिए रिवाइज्ड सिलेबस जारी कर दिया गया है।

NEET 2024 syllabus

National Eligibility cum Entrance Test (NEET) परीक्षा हर साल National Testing Agency (NTA) द्वारा आयोजित की जाती है।

कौन करवाता है परीक्षा

National Medical Commission ने NEET UG 2024 के लिए सिलेबस NTA की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर Pdf फॉर्मेट में जारी कर दिया है।

किस वेबसाइट में किया जारी

इस वर्ष NEET 2024 सिलेबस में कई बार बदलाव किए गए हैं। जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के तीन विषयों से कई chapters को हटाया गया था,और कुछ नए टॉपिक्स को जोड़ा भी गया था।

पहले भी हुए थे बदलाव

NEET 2024 परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 17 साल होनी चाहिए, अधिकतम आयु के लिए कोई सीमा नहीं है।

Age Limit for NEET 2024

NEET 2024 परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ 10+2 पास होना जरूरी है।

Education Eligibility

जनरल कैटेगिरी के कैंडिडेट्स के 12th क्लास में 50% एवं SC,ST और EWS कैटेगिरी के 40% मार्क्स होने जरुरी है।

12th Percentage

सत्र 2024 की NEET परीक्षा 5 मई 2024 को देशभर में निर्धारित केंद्रों में आयोजित करवाई जाएगी, जिसके आवेदन अप्रैल माह के पहले सप्ताह से शुरू हो जायेंगें।

NEET 2024

इन Books से पढ़ेंगे तो ज़रूर क्वालीफाई होगा NEET, टॉपर्स की है पहली पसंद