NMC New Update
Published - 3 December, 2023
भारत में मेडिकल से सम्बंधित कोर्स MBBS, BDS, BHMS आदि कोर्स में प्रवेश पाने के लिए National Eligibility cum Entrance Test (NEET) परीक्षा आयोजित की जाती है।
हर साल लाखों स्टूडेंट्स मेडिकल फील्ड में अपना करियर बनाने के लिए NEET परीक्षा देते हैं साल 2023 की बात करें तो, 20 लाख से ज्यादा बच्चों ने नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने NEET-UG 2024 परीक्षा के लिए एलिजिबिलिटी में एक महत्वपूर्ण बदलाव पेश किया है।
NMC द्वारा जारी किये गए इस नोटिस के अनुसार अब 12वीं कक्षा के PCM के छात्र भी NEET-UG 2024 परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
यदि किसी छात्र के पास 12वीं कक्षा में PCM मुख्य विषय है और बायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी Additional Subject में है तो अब वह भी NEET परीक्षा के लिए एलिजिबल होंगे।
काउंसिल का कहना है कि ये कदम नेशनल एजुकेशन पॉलिसी NEP 2020 के तहत लिया गया है। यह नया नियम अगले एकेडमिक सेशन से ही लागू किया जायेगा।
NMC के इस नए फैसले से PCM स्टूडेंट्स के लिए भी मेडिकल में करियर बनाने का विकल्प होगा एवं इससे स्टूडेंट्स के लिए पहले से और ज्यादा करियर ऑप्शंस के दरवाले भी खुलेंगे।
एलिजिबल कैंडिड्ट्स को NMC द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा, जिससे स्टूडेंट्स विदेश में भी ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए एलिजिबिल माने जाएंगे।
साल 2024 की NEET परीक्षा 5 मई 2024 को आयोजित करवाई जाएगी, जिसके आवेदन अप्रैल माह के पहले सप्ताह से शुरू हो होंगें।
NMC ने NEET 2024 की परीक्षा के लिए सिलेबस भी जारी कर दिया है जिसे आप ऑफिसियल वेबसाइट nmc.org.in पर देख सकते हैं या आगे बताई गयी स्लाइड में डायरेक्ट लिंक से भी डोएनलोड कर सकते हैं।