IIT Admissions 2024
Published - 5 February, 2024
साल 2024 में अगर आप JEE Main और Advanced क्वालीफाई करते हैं तो इस साल स्पोर्ट्स कोटा के माध्यम से आपको काफी मदद मिलेगी।
IITs में बीटेक कोर्स में एडमिशन के लिए स्पोर्ट्स कोटा की शुरुआत सबसे पहले IIT मद्रास ने की है और इसे IIT मद्रास के UG कोर्सेस के लिए लागू किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2024 में IIT में एडमिशन के लिए स्पोर्ट्स कोटा लागू किया जा रहा है, IIT मद्रास भी पहली बार स्पोर्ट्स कोटा के लिए बीटेक की सभी ब्रांचों की सीटें बढ़ाने वाला है।
आपको बता दें कि IIT में स्पोर्ट्स कोटा एडमिशन के लिए काउंसलिंग की अलग से नई वेबसाइट बनेगी और इसका नाम Sports Excellence Admission होगा।
IIT में एडमिशन के लिए स्पोर्ट्स कोटा का लाभ उठाने के लिए आपको आगे बताई गई जरुरी बातों का ध्यान रखना होगा तभी आप इस प्रोसेस का लाभ पा सकते हैं।
अगर आप IIT में एडमिशन के लिए स्पोर्ट्स कोटा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले JEE Main और Advanced 2024 की रैंक लिस्ट में शामिल होना होगा।
स्टूडेंट्स इस बात का भी ध्यान दें कि JEE Main और Advanced परीक्षा पास होने के साथ आपके 2024 की 12th बोर्ड परीक्षा कम से कम 75% अंक होने चाहिए।
अगर किसी स्टूडेंट ने पिछले 4 साल में एक बार किसी नेशनल या इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कम्पटीशन में मेडल जीता है तो इस अचीवमेंट के हिसाब से आपको Points मिलेंगे।
अगर आपने नेशनल लेवल पर किसी भी स्पोर्ट्स में गोल्ड जीता है तो आपको 35 पॉइंट्स, सिल्वर पर 25 पॉइंट्स और ब्रांज के लिए 15 पॉइंट्स मिलेंगे।
इंटरनेशनल लेवल पर गोल्ड जीतने वालों को 100 पॉइंट्स, सिल्वर को 90 पॉइंट्स और ब्रांज जीतने वालों को 50 पॉइंट्स मिलेंगे।
स्पोर्ट्स के स्कोर के आधार IIT संस्थान अलग से एक स्पोर्ट्स रैंक लिस्ट बनाएगी और इसी के हिसाब से सीटों का आवंटन किया जाएगा।
स्पोर्ट्स Quota स्टूडेंट्स के लिए JOSAA काउंसलिंग नही होगी, IIT मद्रास अलग से काउंसलिंग प्रक्रिया करेगा जिसकी ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.iitm.ac.in/sea है।