अब IITs से कर पाएंगे Internship 2024, ये है Eligibility Criteria

Published - 18 June, 2024

Internship 2024 in IITs

यदि आप IIT Colleges से Graduate नहीं हो पाए और आप IITs का experience लेना चाहते हैं तो अब आपके पास IIT Hyderabad से Internship करने का मौका है।

Internship in IITs

IIT Hyderabad ने Undergraduate Research Exposure (SURE) नाम से Summer Internship 2024 के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं।

IIT Hyderabad Summer Internship 2024

IIT Hyderabad का उदेश्य इस internship के माध्यम से research और innovation को बढ़ावा देना है। जिससे eligible candidates को experience मिल पाए।

क्या है उदेश्य

IIT हैदराबाद Summer Internship 2024 Registration के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट iith.ac.in/research/SURE/ पर Apply कर सकते हैं।

कहाँ कर सकते हैं Apply

इस Summer Internship 2024 में Total 200 Slot हैं, जिसमें से केवल 50 slot female candidates के लिए Reserved हैं।

कितने Slot हैं

IIT हैदराबाद Summer Internship 2024 की अवधि 1-2 महीने रहेगी, यह Internship 15 मई, 2024 से 14 जुलाई, 2024 तक चलेगी।

कब तक चलेगी

इस इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को हॉस्टल में रहने, खाने की सुविधा भी दी जाएगी, लेकिन mess charges छात्रों को खुद ही भरना होगा।

इंटर्नशिप दौरान सुविधाएं

Intern को दो महीने के लिए प्रति इंटर्न कुल 15,000 रुपये एवं डेढ़ महीने के लिए ₹10,000 का Stipend दिया जाएगा, इंटर्न के पास एक महीना, डेढ़ महीना या पूरे दो महीने की Internship Period को चुनने का विकल्प होगा।

Stipend

इस Internship के लिए MSC या MA first year, 2nd/3rd Year BTE/BDS (All Branches), Third/Fourth Year Integrated B.Tech, M.Tech Course के Students जो Registration के समय Regular student हो, वें Apply कर सकते हैं। 

Eligibility

इस चयन प्रक्रिया में सबसे पहले Application के आधार पर Candidate का Online Interview लिया जाएगा, उसके बाद academic record, Interview Performance के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा।

कैसे होगा चयन

बीटेक के लिए बेस्ट है ये Private Engineering Colleges, ऐसे ले एडमिशन