2024 में राजस्थान के इस कॉलेज से किया बीटेक तो समझो लाइफ सेट है

Best Btech College 2024 

Published - 27 November , 2023

12th बोर्ड 2024 की परीक्षाओं का समय नजदीक आ रहा है और ऐसे में अधिकांश स्टूडेंट बीटेक कोर्स के बारे में सोच रहे होंगे और ऐसे कॉलेज में एडमिशन लेना चाहेंगे जहाँ से उनका करियर सेट हो सके।

इंजीनियरिंग है टॉप पर

आजकल टेक्नोलॉजी का जमाना है और बीटेक ऐसे कोर्सों में से है जो बेहतर करियर स्कोप के साथ लाखों का सैलरी पैकेज भी देता है और स्टूडेंट्स को काफी अपग्रेड भी रखता है।

क्यों है बीटेक डिमांडिंग ?

आज हम बात कर रहे हैं राजस्थान के प्रसिद्ध IIT जोधपुर कॉलेज की जहाँ से अगर आपने बीटेक कोर्स किया तो पा सकते है लाखों का सैलरी पैकेज और सेट कर सकते हैं अपना करियर।

इस कॉलेज से करें बीटेक

IIT जोधपुर की स्थापना 2008 में हुई थी और इंजीनियरिंग NIRF रैंकिंग में यह 30वें नंबर पर आता है, बात अगर कैंपस एरिया की करें तो यह इंस्टीट्यूट 852 एकड़ के क्षेत्र में फैला है।

IIT, Jodhpur

IIT जोधपुर में एडमिशन पाने के लिए आपको JEE Main और Advanced का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना होगा और आपके 12th में कम से कम 75% मार्क्स होने चाहिए।

कैसे मिलेगा एडमिशन ?

आपको बता दें आईआईटी जोधपुर में बीटेक कोर्स के लिए कुल 9 स्पेशलाइजेशन्स हैं, जिस क्षेत्र में आपको रूचि है आप उस स्ट्रीम में एडमिशन ले सकते हैं।

बीटेक स्पेशलाइजेशन्स

अगर आप IIT जोधपुर में एडमिशन लेते हैं तो यहाँ से आपका पूरा बीटेक कोर्स लगभग 8 लाख रूपए में कम्पलीट हो सकता है, स्टूडेंट्स फीस के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।

क्या है फीस ?

बात अगर साल 2022-23 के हाईएस्ट पैकेज की करें तो वह 61 LPA रहा और 2023-24 के लिए जारी ब्रॉशर के मुताबिक 2023 में 91.88% स्टूडेंट्स ने यहाँ से जॉब पाई है।

कैसा है यहाँ का प्लेसमेंट ?

जो भी स्टूडेंट्स साल 2024 में IIT जोधपुर से बीटेक कोर्स करने के लिए इच्छुक हैं वह JEE Main 2024 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं और आवेदन की लास्ट डेट 30 नवंबर है।

JEE Main 2024 आवेदन

आपको बता दें कि JEE Main 2024 के पहले सेशन की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 और दूसरे सेशन की परीक्षा 1 से 15 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएगी।

जनवरी में होगी परीक्षा

ये हैं राजस्थान के सबसे बढ़िया सरकारी engineering कॉलेज 2024, ऐसे लें एडमिशन