Top Universities
Published - 29 October , 2023
NTA द्वारा CUET UG 2024 एग्जाम की डेट आ चुकी है और यह परीक्षा 15 मई से 31 मई 2024 के बीच आयोजित की जाएगी।
जो भी स्टूडेंट्स साल 2024 में CUET परीक्षा पास करेंगे वह आगे बताई गई देश की इन टॉप Universities में एडमिशन ले सकते हैं।
JNU की स्थापना 1969 में हुई और इसकी NIRF रैंकिंग 2 है, CUET UG परीक्षा पास करने के बाद आप BA, B.Sc, B.Com और अन्य UG कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी को UGC और AICTE से मान्यता प्राप्त है, यहाँ पर बीए, बीएससी, बीकॉम, बीटेक सहित कई अन्य कोर्स उपलब्ध कराए जाते हैं।
जादवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता में स्थित है और इसकी NIRF रैंकिंग 4 है, यह AIU से अप्रूवड है और यहाँ यूजी, पीजी और डॉक्टरेट स्तर पर लगभग 130 कोर्स उपलब्ध हैं।
1994 में स्थापित हुई अमृता यूनिवर्सिटी को UGC से मान्यता प्राप्त है, इसकी NIRF रैंकिंग 7 है, CUET परीक्षा के बाद आप यहाँ BA, B.Sc, B.Com जैसे कोर्सेस में प्रवेश ले सकते हैं।
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश की नही बल्कि भारत की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटीज में से एक है और यहाँ पर कई UG प्रोग्राम उपलब्ध हैं।
कलकत्ता यूनिवर्सिटी NIRF रैंकिंग में 12वें स्थान पर है और यहाँ UG और PG स्तर 150 से ज्यादा कोर्सेस उपलब्ध हैं।
मणिपाल यूनिवर्सिटी की स्थापना 1953 में हुई थी और यह UGC से अप्रूव्ड है, बात अगर NIRF रैंकिंग की करें तो यह 6वें स्थान पर आती है।
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को NAAC का Grade-A++ मिला है, यह तमिलनाडु की फेमस यूनिवर्सिटी है, CUET परीक्षा क्वालीफाई करके आप यहाँ से UG कोर्स कर सकते हैं।
इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1974 में हुई थी, इसे UGC और MHRD से मान्यता प्राप्त है, हैदराबाद यूनिवर्सिटी की NIRF रैंकिंग 10 है।