PM मोदी ने लॉंच किया NIT Goa का नया Campus, इन सुविधाओं से है लैस 

NIT Goa inauguration

Published - 8 February, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 फरवरी 2024 को NIT(National Institute of Technology) Goa का उद्घाटन किया, साथ ही उन्होंने 1,330 करोड़ की अन्य योजनाओं का भी उद्घाटन किया।

NIT Goa

साल 2018 में इस Campus की नींव राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. मनोहर पर्रिकर ने रखी थी।

2018 में रखी थी नींव

यह Goa राज्य की Indian Green Building Council (IGBC) द्वारा ‘Platinum Green’ rating प्रमाणित होने वाली पहली Building होगी।

Platinum Green

यह campus भारत में पहला ऐसा campus है जिसमें precast RCC 3-S technology से ढलान वाली छत बनाई गई हैं। इस प्रकार की building के डिजाइन बनाने में high level की accuracy होनी चाहिए।

Precast RCC 3-S technology

70,750 square meters में बने इस Campus का निर्माण कुल 390.83 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।

390.83 करोड़ लागत में निर्मित

Goa NIT Campus को इस तरह से Design किया गया है कि इसमें 1,260 Students आराम से पढ़ और रह सकते हैं।

1,260 Students रह सकते हैं

इस campus में students, faculty और staff की जरूरतों के लिए Hostel, health centre, staff quarters, sports field और Seminar Complex जैसी अन्य सुविधाएं शामिल हैं।

Facility

Campus में कई eco-friendly Facility जैसे कि solar plants, sewage treatment plants, water-saving fittings और solar powered street lights लगाई गयी हैं।

Eco-friendly Facility

देश के सभी IITs, IIITs, NITs में प्रवेश आप engineering की सबसे बड़ी परीक्षा JEE Main को पास करना होगा।

कैसे ले सकते हैं Admission

JEE Main 2024 के Session-2 की परीक्षा 4 April 2024 से 15 April 2024 तक NTA द्वारा आयोजित की जाएगी। आप इस परीक्षा के लिए 2 March 2024 तक Apply कर सकते हैं।

JEE Main 2024

अब 2024 में स्पोर्ट्स कोटे से होगा IIT में एडमिशन, ये जरुरी बातें जान लें