NEET 2024 Exam Prep
Published - 27 December, 2023
जो उम्मीदवार महंगे कोचिंग सेंटर में कोचिंग नहीं कर सकते, वें बिना कोचिंग के आगे बताई गयी टिप्स से NEET-UG 2024 की तैयारी कर सकते हैं।
कई बार लोग सोचते हैं कि बिना कोचिंग के NEET पास करना असंभव है। लेकिन यदि उम्मीदवार सही तरीके से तैयारी करता है, तो वह जान पायेगा कि, कोचिंग की तुलना में सेल्फ स्टडी के कई फायदे हैं।
अपने बेसिक कांसेप्ट क्लियर करें, इससे आपको न्यूमेरिकल सॉल्व करने में मदद मिलेगी, NCERT को ध्यान से पढ़े।
DC पांडेय की क्वेश्चन सीरीज से आपकी स्पीड अच्छी होगी, PHYSICS WALLAH, COMPETITION WALLAH की फ्री टेस्ट सीरीज को भी आप सॉल्व कर सकते हैं।
केमिस्ट्री तीन भागों में 1. Inorganic Chemistry, 2. Organic Chemistry, 3. Physical Chemistry बाँट के पढ़ने की कोशिश करें, ज्यादा आसानी होगी।
इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री के लिए NCERT पढ़ें, नोट्स बनाएं और बार-बार revise करें, जितना हो सके लिखकर याद करने की कोशिश करें।
यह काफी स्कोरिंग पार्ट है कांसेप्ट क्लियर करें इस पार्ट से ज्यादा न्यूमेरिकल पूछे जाते है, इसलिए Formulas की लिस्ट बनाये और याद करें, इससे एग्जाम के दिन आपका समय बचेगा, एवं मॉक टेस्ट से अपनी स्पीड चेक करते रहें।
यह तीनो पार्ट्स में से थोड़ा मुश्किल है, लेकिन NCERT काफी है, सभी reaction ध्यान से याद करें, इसके अलावा आप Allen DLP मॉड्यूल फिंगरटिप्स और MTG फिंगरटिप्स को सॉल्व कर सकते हैं।
सबसे आसान सब्जेक्ट है बस आपकी मैमोरी अच्छी होनी चाहिए, NCERT के हर टॉपिक को समझे और नोट्स बनाये और हर सप्ताह revision करें, आप Neela bakore और Dr. Anand mani को फॉलो कर सकते हैं।
NEET परीक्षा Competition की वजह से कठिन है कई बोर्ड टॉपर की रैंक भी छोटी सी गलती के कारण हज़ारों बच्चों के पीछे चली जाती है, इसीलिए छोटी-छोटी गलतियां करने से बचें।
हर कोचिंग लेने वाला कैंडिडेट NEET परीक्षा पास नहीं कर सकता वैसे ही सेल्फ स्टडी भी 100% सफलता की गारंटी नहीं है अंत में केवल आपकी सही दिशा में की गयी मेहनत पर ही आपको सबसे ज्यादा भरोसा करना चाहिए।