Amazon में करना चाहते हैं नौकरी, आज ही जान लें ये सिक्रेट

Jobs in Amazon 2023

Published - 20 July, 2023

IT से जुड़े छात्रों की पहली पसंद में से एक है Amazon, जोकि एक जानी मानी IT कम्पनी है और हर साल कैंडिडेट्स को अच्छे पैकेज पर रिक्रूट करती है

Amazon में करियर

Amazon एक विश्व प्रसिद्ध MNC है जो क्लाउड कंप्यूटिंग, AI, डिजिटल स्ट्रीमिंग और ई-कॉमर्स समेत कई क्षेत्रों में काम करती है।

क्या सर्विसेज़ ऑफ़र करती है Amazon?

हम इस स्टोरी के माध्यम से आपको बताएंगे कि Amazon में जॉब पाने के लिए आपको कौनसा कोर्स करना होगा साथ ही कितनी मिलेगी आपको सैलरी

कैसे मिलेगी नौकरी

अमेज़न कंपनी दो तरह की जॉब ऑफर करती है जिसमें एक Technical profiles तथा दूसरी Non-Technical profiles आती हैं।

दो प्रकार की मिलती है जॉब

Amazon में technical profiles में जॉब के लिए आपको B.tech, MTech, BE, BCA, MCA आदि करना होगा। वहीं non-technical profiles के लिए आप MBA, Digital Marketing जैसे डिप्लोमा या डिग्री कोर्स कर सकते हैं

ये कोर्स कर लें

अगर आपने B.tech नहीं किया है तो टेंशन न लें।आप graduation के बाद AI, Data Science, Programming (Python, JAVA) और क्लाउड कम्प्यूटिंग जैसे कोर्स भी कर सकते हैं

ये course भी कर सकते हैं

Amazon में जॉब पाने के लिए केवल डिग्री या डिप्लोमा से काम नहीं चलेगा। इसके लिए आपके अंदर मैनेजमेंट स्किल, लीडरशिप क्वालिटी, कॉन्फिडेंस और क्विक डिसीजन लेने जैसी काबिलियत का होना भी ज़रूरी है।

ये स्किल्स भी हैं ज़रूरी

आप बीटेक और एमटेक जैसे कोर्स IIT और NIT से कर सकते हैं। और डिजिटल मार्केटिंग, AI जैसे शॉर्ट टर्म कोर्सेस आप ई-लर्निंग वेबसाइट जैसे (coursera, Udemy) के माध्यम से कर सकते हैं।

कहाँ से करें कोर्स?

Amazon में टेक्निकल फिल्ड में Software Engineer, Data Analytics, AI Engineer जैसी high profile जॉब्स होती हैं और नॉन-टेक्निकल फिल्ड में मार्केटिंग, मैनेजमेंट, पैकिंग और डिलीवरी बॉय जैसे अन्य काम आते हैं।

क्या होगी जॉब profile?

Amazon में सभी पदों के लिए अगल-अलग सैलरी होती है लेकिन अमेज़न अपने कर्मचारियों को उनके जॉब profiles के अनुसार 5 लाख से 50 लाख रूपए सालाना तक की सैलरी देता है।

कितनी मिलेगी सैलरी

अगर आपकी performance अच्छी है तो कम्पनी आपको foreign ऑफ़िस जैसे USA, Europe, Australia में भी काम करने का मौक़ा देती है

विदेश में भी मिलेगा नौकरी का अवसर

इन टॉप Colleges से Facebook में लगती है नौकरी, 1.8 करोड़ रहा पैकेज