पंजाब 10th Board 2024 का Result हुआ जारी, ऐसे चेक करें Score

PSEB 10th Result 2024 Released 

Published - 18 April, 2024

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) द्वारा 18 अप्रैल 2024 को सत्र 2023-2024 की कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया गया है।

10th Board Result

PSEB 10th board परीक्षा के सभी स्टूडेंट्स आयोग की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in से अपना Result Check कर सकते हैं।

कहाँ कर सकते हैं check

PSEB Board 10th की परीक्षा 13 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित की गई थी। एवं इस साल बोर्ड परीक्षा में कुल 2,97,048 से अधिक छात्र शामिल हुए थे।

2 लाख से ज्यादा छात्र

बोर्ड द्वारा Result के साथ साथ toppers list, कुल pass percentage, gender-wise pass percentage और compartment exams की Details की जानकारी भी बताई जाएगी।

अन्य Details

सबसे पहले pseb.ac.in पर जाएँ, यहाँ होम पेज पर ‘PSEB Class 10th Results 2024’ पर Click करें, अब मांगी गयी Details भरें और ‘submit’ बटन पर क्लिक करें।

कैसे करें Check

Screen पर आपका Class 10th का Result 2024 खुल जायेगा, details Check करें और Download कर लें, offline marksheet आपको School से ही प्राप्त होंगी।

Download करना न भूलें

PSEB की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा आप SMS Service और  Digilocker से भी अपना स्कोर देख सकते हैं।

SMS या Digilocker से भी

Academic Year 2023-2024 का passing Percentage 97.24% रहा, हालाँकि यह पिछले वर्ष से थोड़ा कम है। 

इतने प्रतिशत हुए पास 

यदि आपकी Marksheet में किसी भी प्रकार की कोई गलती हुई है, चाहे वो Spelling हो या Calculation को लेकर हो, तो इस मामले में बोर्ड या अपने स्कूल अधिकारियों को जरुरु बताएं।

गलती नज़रअंदाज न करें

विदेश में पढ़ने का है सपना, इन टॉप Scholarships के बारे में ज़रूर जान लें