चीन से आगे भारत, QS Asia 2024 Ranking में भारत की 7 यूनिवर्सिटी शामिल

QS Asia Ranking 2024 

Published - 10 November , 2023

QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 जारी हो चुकी है जिसमें भारत की 7 संस्थानों ने टॉप-100 में अपनी जगह बनाई है, भारत ने चीन और जापान को भी पीछे छोड़ दिया है।

QS Rankings 2024

आपको बता दें कि QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में भारत की कुल 148 यूनिवर्सिटीज शामिल हैं जिसमें से टॉप-100 में 7 यूनिवर्सिटी हैं।

भारतीय यूनिवर्सिटीज का रहा जलवा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में IIT Bombay और IIT Delhi ने टॉप-50 में अपनी जगह बनाई है।

IIT बॉम्बे टॉप-50 में

जानकारी के अनुसार QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में IIT-बॉम्बे ने 40वीं रैंक और IIT-दिल्ली ने 46वीं रैंक हासिल की है।

क्या है IIT बॉम्बे की रैंक ?

QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में टॉप-100 में IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT मद्रास, IISC बेंगलुरु, IIT खड़गपुर, IIT कानपुर और दिल्ली यूनिवर्सिटी शामिल है।

देश की ये 7 संस्थानें टॉप-100 में

QS रैंकिंग 2024 में IIT बॉम्बे-40 रैंक, IIT दिल्ली-46 रैंक, IIT मद्रास-53 रैंक, IISC बेंगलुरु-58 रैंक, IIT खड़गपुर-59 रैंक, IIT कानपुर-63 रैंक और दिल्ली यूनिवर्सिटी-94 रैंक पर है।

अन्य संस्थानों की रैंक

QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में भारत ने चीन और जापान को पीछे छोड़ा क्योंकि इस रैंकिंग में भारत की 148, चीन की 133 और जापान की 96 संस्थान शामिल हैं।

भारत है चीन से आगे

QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में चीन की 4 यूनिवर्सिटीज ने टॉप-10 में अपनी जगह बनाई और चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी को नंबर-1 रैंक हासिल हुई है।

क्या है चीन का Status ?

पिछले कुछ सालों में भारत में उच्च शिक्षा का स्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है, देश के संस्थानों में एजुकेशन क्वालिटी और infrastructure में हर साल इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा है।

एजुकेशन क्वालिटी हुई इम्प्रूव

तंजानिया के ज़ांज़ीबार में खुला IIT मद्रास का पहला कैंपस, जानें कौन से हैं कोर्स ?