QS World Ranking 2024 में इन Universities ने मरी बाज़ी, देखें पूरी लिस्ट 

QS World University Ranking 2024

Published - 16 April, 2024

विषयों के आधार पर QS World University Ranking 2024 जारी कर दी गयी है, इसे हर साल Quacquarelli Symonds (QS) द्वारा जारी किया जाता है।

QS World University Ranking 2024

QS World University द्वारा अलग-अलग factors जैसे academic reputation, employment outcomes और student-to-staff ratios एवं International Students ratios के आधार पर Universities को Rank किया जाता है।

Ranking Parameters

यह Ranking 55 Subjects में की गयी है, जिनमे से 5 Top Subjects इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी, Life Sciences और Medicine, Arts और Humanities, Natural Sciences और Social Sciences और Management हैं।

Subjects Wise Ranking

साल 2024 में भारत के कुल 69 विश्वविद्यालयों QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में जगह बनाने में सफल हुए, जो पिछले वर्ष से 19.4% अधिक है।

भारतीय विश्वविद्यालय

भारत की सभी Universities में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) Studies Development क्षेत्र में विश्व स्तर पर 20वें स्थान पर जगह बनाने में सफल रहा।

Top में शामिल

Engineering and Technology में भारत की 5 Universities Top 100 में शामिल हुई, 79.1 Score पाकर IIT Delhi Or IIT Bombay 45th Rank पर वहीं IIT Madras 77th, IIT Kharagpur 85 एवं IIT Kanpur 93 Rank पर रहे।

Engineering & Technology

इस Subject में भारत की top 5 Universities में IIT Delhi 72.2 Score के साथ 108 नंबर पर, IIM Ahmedabad 131 पर एवं IIT Bombay 132 नंबर पर रहा, इनके अलावा University of Delhi 178 और IIM Calcutta 225 पर रहे।

Social Science & Management

इस Field में भारत के All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) 65.7 Score से 249 स्थान पर जगह बना पाए, Manipal Academy of Higher Education को 317 Rank एवं University of Delhi 379 Rank मिली।

Life Sciences & Medicine

इस Subject में University of Delhi 69.2 Score से 210 Rank से भारत की Top University बनी, इसके अलावा JNU 244 Rank पर एवं IIT Bombay 261 Rank पर जगह बना पाए।

Arts & Humanities

QS की CEO Jessica Turner के अनुसार भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती बहुत ज्यादा Demand बढने के बावजूद भी High-Quality Education प्रदान करना है। हालांकि कई पैरामीटर्स पर काम करने की जरुरत है जिसके लिए भारत सही दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है।

QS CEO Jessica Turner

विदेश में पढ़ने का है सपना, इन टॉप Scholarships के बारे में ज़रूर जान लें