QS World University Rankings 2025
Published - 6 June, 2024
हर साल Quacquarelli Symonds द्वारा World की Universities को Rank करने के लिए QS World University Ranking जारी की जाती है, जिससे Students को अपनी Higher Education के लिए Universities को चुनने में मदद मिलती है।
हाल ही में QS World University Ranking 2025 जारी की गयी गयी है, इस 20th edition में दुनिया के 104 देशों की 1,500 institutions ने भाग लिया है।
QS World University Ranking 2025 में विश्वस्तर पर Massachusetts Institute of Technology (MIT) ने 13वीं बार ‘Best institute in the world’ की position को बरकरार रखा है। भारत की Universities में IIT Bombay Top पर रहा।
इस साल Indian Institute of Technology Bombay (IIT-B) ने 118 Rank हासिल की है, जोकि साल 2024 की Ranking List में 149 Rank पर थी, यानी 31 Rank की बढ़ोतरी हुई है।
भारत में 2nd नंबर पर IIT Delhi और 3rd पर Indian Institute of Science (IISc), Bengaluru का स्थान है, IIT Delhi ने 47 Rank Improve कर 197 से इस बार 150 Rank हासिल की है, वहीं IISc ने भी 225 से 211 की छलांग लगाई है।
साल 2025 की Ranking में Institute of Technology Kharagpur (IIT-KGP) ने चौथा स्थान प्राप्त किया है, क्योंकि यह 2024 की रैंकिंग में 271 Rank से इस बार 222 Rank पर पहुंच गया है।
IIT KGP के बाद IIT मद्रास है, जो इस साल 285 से 227 पर पहुंचा है, यानि की यह 58 Rank ऊपर चढ़ा है, IIT मद्रास ने इस बार IIT कानपुर का स्थान ले लिया है, जो इस साल 278 से 263 पर चढ़ने के बावजूद 6 Number पर खिसक गया है।
सभी Indian Universities में से सबसे बड़ा Improvement दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने किया है, जिसने सीधा 79 रैंक की छलांग लगाई है, पिछले साल 407 से इस साल 328 रैंक पर पहुंच गया है।
Indian Institute of Technology Roorkee (IITR), Indian Institute of Technology Guwahati (IITG) और Anna University ने क्रमशः 8वां, 9वां और 10वां स्थान हासिल किया है।
Indian Universities ने 61% Improvement किया, साथ ही 24% ने अपनी जगह बरकरार रखी है, वहीं दूसरी ओर 9% universities की रैंकिंग में गिरावट भी आई है, और तीन universities रैंकिंग List में नई शामिल हुई हैं।