Rajasthan Board Result 2024, इस दिन होगा जारी, ये है अपडेट

RBSE Board Result 2024

Published - 21 April, 2024

Rajasthan Board 2024 की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षएं 7 March से 30 March 2024 के बीच एवं 12वीं की परीक्षाएं  29 फरवरी 2024 से 09 April 2024 तक आयोजित की गयी थी।

बोर्ड परीक्षा

इस साल Rajasthan Board में 10वीं बोर्ड परीक्षा में 11 से 12 लाख के करीब छात्र शामिल हुए थे एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा 9 से 10 लाख छात्रों ने दी थी।

इतने लाख छात्र हुए शामिल

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) वर्ष 2024 का 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम अप्रैल माह के अंत तक या May के पहले सप्ताह में घोषित होने की सम्भावना है।

कब तक होगा जारी

RBSE द्वारा कुछ सालों से Merit list जारी नहीं की जाती है, नाही Toppers के नाम घोषित किये जाते हैं इसीलिए इस साल भी Result इसी तरह जारी होगा, हालांकि किस जिले का रिजल्ट अच्छा रहा केवल यही बताया जाता है।

टॉपरों का ऐलान बंद

यदि हम साल 2023 की बात करें तो RBSE 10वीं में कुल 82.89% बच्चे पास हुए थे एवं 12th का रिजल्ट अलग-अलग Stream के अनुसार जारी किया गया था।

पिछले साल ऐसा रहा था Result

RBSE द्वारा बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करने के बाद आप official website (rajeduboard.rajasthan.gov.in) पर रिजल्ट देख पायेंगें।

Official website

सबसे पहले RBSE की official website (rajeduboard.rajasthan.gov.in) पर जाएँ, यहाँ 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 रिजल्ट/12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 परिणाम का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।

कैसे करें Check

स्क्रीन पर New page खुलेगा, यहाँ अपना Roll Number दर्ज करें, और Submit पर क्लिक करें, Click करते ही आपकी बोर्ड परीक्षा Marksheet खुल जाएगी, Result check करें और भविष्य के लिए Download कर लें।

Roll Number दर्ज करें

RBSE 2024 बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए आपके हर Subjects में Practical और Theory Marks मिलकर 33% Marks होने जरुरी है।

Passing Marks

यदि आप किसी Subject में Fail होते हैं, तो आपको Compartment Exam देने का मौका बोर्ड द्वारा दिया जाएगा, हालाँकि आप केवल दो विषय के लिए ही Compartment Exam दे सकते हैं।

Fail Students के लिए मौका

इस Top University ने शुरू किए B.Sc के लिए आवेदन, फटाफट कर लें Apply