9th के Students के लिए ISRO से जुड़ने का मौका, यहाँ करना होगा आवेदन

ISRO YUVIKA 2024 Registration

Published - 22 February, 2024

Indian Space Research Organization (ISRO) द्वारा Young Scientist Programme (YUVIKA) 2024 के Registration शुरू कर दिए हैं।

YUVIKA 2024

इस Programme का उदेश्य बच्चों में Space Science के प्रति जिज्ञासा बढ़ाना है, जिसमें छात्रों को Space Science, Technology से रूबरू कराया जायेगा।

उदेश्य

ISRO YUVIKA 2024 के लिए सभी Eligible Candidates 20 March 2024 तक official website में Apply कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि

इस Programme में वह Candidates भाग ले सकते हैं जो India के किसी भी School में अभी 9th Class के छात्र हैं।

Eligibility Criteria

ISRO YUVIKA 2024 के लिए Registration आप official website (jigyasa.iirs.gov.in/registration) पर कर सकते हैं।

कहाँ कर सकते हैं Apply

छात्र jigyasa.iirs.gov.in/registration पर Sign up करें, उसके बाद Email Verification करना है, फिर आपके सामने Space Quiz Participation का विकल्प आएगा, उसमे Participate करें।

कैसे करें आवेदन

अब यहाँ Personal और Educational Details भरें, Documents की एक फोटोकॉपी लें, उसे स्कूल प्रमुख से verify कराएं और वेबसाइट पर अपलोड करें।

Personal और Educational Details

इस Programme की First selection list 28 March 2024 को जारी की जाएगी एवं 2nd list 4 April 2024 को जारी होगी। Candidates को Selection की जानकारी Email के माध्यम से भी दी जाएगी।

Selection list

Candidates Apply करने के दौरान कोई भी गलती करने से बचें, साथ ही Documents Scan कर सही से Upload करें, क्यूंकि इस Application Form में Correction का मौका नहीं दिया जायेगा।

कैसे करें Apply 

Shortlist किए गए छात्रों को 12 मई को ISRO Centers पर रिपोर्ट करना होगा। ISRO Yuvika Program 13 मई से 24 मई 2024 तक आयोजित किया जाएगा।

12 मई को करना होगा रिपोर्ट

इन Govt Jobs के लिए 12th पास करें Apply, हर साल निकलती है बंपर भर्तियाँ