IIT के लिए JEE advanced 2023 का रिजल्ट रविवार को आ गया। देशभर से 43773 छात्रों ने परीक्षा पास की
टॉपर्स की बात करें तो IIT हैदराबाद जोन के वाविलला चिदविलास (वी. सी.) रेड्डी ने रैंक 1 हासिल कर टॉप किया है। दूसरे नंबर पर रमेश सूर्या तेजा रहे। वहीं तीसरा नंबर रुड़की जोन के ऋषि कालरा ने कब्जाया
ऋषि कालरा गाजियाबाद के रहने वाले हैं। गाज़ियाबाद से इस परीक्षा में अब तक की सबसे highest रैंक हासिल करने वाले स्टूडेंट बने हैं
इससे पहले ऋषि कालरा ने JEE मेंस में 19वीं रैंक प्राप्त की, jee advanced की answer key देखकर उनको उम्मीद थी की अच्छी रैंक आ जाएगी
ऋषि के मैथ्स में 120 में से 113 अंक मिले हैं। जो इस साल का सबसे ज्यादा स्कोर है। फिजिक्स में 114 और केमिस्ट्री में 109 अंक मिले हैं।
ऋषि ने बताया कि वे 4 साल से तैयारी कर रहे थे, वे रोज़ाना 8-10 घंटे पढ़ते थे, consistency और hardwork है उनकी सफलता का मंत्र
ऋषि ने स्टूडेंट्स को सलाह दी कि सोशल मीडिया से दूर रहकर तैयारी करें, उन्होंने टाइम मैनेजमेंट और प्रैक्टिस पर फ़ोकस करने को कहा
ऋषि IIT मुंबई या दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना चाहते हैं।
ऋषि ने बताया कि उनके बड़े भाई रोहन कालरा से उन्हें इंजीनियर बनने की प्रेरणा मिली वे IIT Roorkee में कंप्यूटर साइंस से बीटेक कर रहे हैं