MP के टॉप सरकारी बीटेक कॉलेजस 2024, एडमिशन लिया तो करियर सेट

Govt Engineering Colleges In MP

Published - 11 November , 2023

बीटेक कोर्स में हर साल लाखों स्टूडेंट्स एडमिशन लेते हैं और एडमिशन लेने से पहले एक बेहतर इंजीनियरिंग कॉलेज की तलाश में रहते हैं जहाँ से उनका अच्छा करियर बन सके।

कंफ्यूज ना हों

अगर आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए बेस्ट कॉलेज खोज रहे हैं तो आज हम इस स्टोरी के माध्यम से आपको मध्यप्रदेश के बेस्ट गवर्मेंट कॉलेजस के बारे में बताएंगे।

ये है कॉलेज की लिस्ट

IIT इंदौर 2009 में स्थापित हुआ था और इंजीनियरिंग NIRF रैंकिंग में यह संस्थान 14वें नंबर पर आती है, यहाँ बीटेक कोर्स की फीस लगभग 8 लाख रूपए है।

IIT, Indore

NIT भोपाल में एडमिशन के लिए आपके 12th में कम से कम 75% मार्क्स होने चाहिए इसके साथ ही आपने JEE Main की परीक्षा क्वालीफाई की हो।

NIT, Bhopal

IIITM ग्वालियर को इंजीनियरिंग NIRF में 88वां स्थान प्राप्त है, बात अगर इस संस्थान के हाईएस्ट पैकेज की करें तो साल 2023 में यहाँ का हाईएस्ट पैकेज 65 लाख प्रति वर्ष था।

IIITM, Gwalior

साल 2023 के प्लेसमेंट प्रोग्राम के दौरान IIITDM का उच्चतम पैकेज 82 लाख रुपए प्रति वर्ष रहा था, यहाँ बीटेक कोर्स की फीस लगभग 5.70 लाख रूपए है।

IIITDM, Jabalpur

उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपके 12th में कम से कम 45% मार्क्स होने चाहिए और इस कॉलेज में JEE Main की परीक्षा भी स्वीकार की जाती है।

Ujjain Engineering College

रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना 1964 में हुई थी यहां बीटेक कोर्स की फीस लगभग 1.5 से 2 लाख रूपए है, इस संस्थान को AICTE से मान्यता प्राप्त है।

Rewa Engineering College

UIT RGPV में बीटेक कोर्स की फीस अपरॉक्स 89.2 हजार से 1.8 लाख रूपए तक है, यहाँ एडमिशन के लिए आपके 12th में कम से कम 45% मार्क्स होने चाहिए।

UIT RGPV, Bhopal

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की स्थापना 1964 में हुई थी, यहाँ बीटेक कोर्स में एडमिशन के लिए JEE Main परीक्षा एक्सेप्ट की जाती है।

DAVV, Indore

जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज AICTE से अप्रूवड है और यहाँ पर लगभग 10 यूजी कोर्स और 14 पीजी कोर्स उपलब्ध हैं, यहाँ बीटेक कोर्स की फीस अपरॉक्स 33.5 से 89.2 हजार रूपए है।

Jabalpur Engineering College

1970 में स्थापित हुई Barkatullah University को UGC से मान्यता प्राप्त है और इस यूनिवर्सिटी को NAAC का ग्रेड-बी भी मिला है।

BU, Bhopal

ये हैं राजस्थान के सबसे बढ़िया सरकारी engineering कॉलेज 2024, ऐसे लें एडमिशन