12वीं Arts के बाद करें ये Short Term Courses, कम फीस और बढ़िया स्कोप

Short Term Courses in Arts Stream 

Published - 25 January, 2024

भारत में 100 से ज्यादा technical और non technical Short Term Courses हैं, जिन्हे करने के बाद आप अपने Skills को Enhance कर सकते हैं और एक अच्छे Salary Package की Job पा सकते हैं।

Courses

Arts Stream के Students के पास बहुत से करियर Options होते हैं, चाहे वो Degree Courses हो या Short Term Courses. ऐसे ही कुछ Trending Course आगे बताये गए हैं।

Short Term Courses.

यदि आपको अलग-अलग language सीखना पसंद है तो आप French, Korean, Japanese, Italian जैसी Language सीखकर अपना career बना सकते हैं। इस short Term course की fees 5600/- से 40000/- तक होती है।

Language Course

इस Course के अंतर्गत Event management basics के बारे में सिखाया जाता है, यह course उन candidates के लिए अच्छा है जो इस field में अपना खुद का business करना चाहते हैं।

Event Management

यह Course आपका 3 महीने तक चलता है, जिसे आप 12th पास करने के बाद join कर सकते हैं इस Short Term Course की लगभग फीस 25000/- तक है।

Certificate in Anchoring

Graphic Designing Course भी आज के समय में काफी Demanding Course है, जिसे आप 6 महीने से 1 साल के बीच पूरा कर सकते हैं जिसके बाद आप 15k से 35k तक का Salary Package पा सकते हैं।

 Graphic Designing 

इस Course के अंतर्गत आपको accounting software – Tally के बारे में सिखाया जाता है। जिसमें basic accounting principles, double-entry accounting system आदि शामिल हैं।

Certificate in Tally

यह Course आमतौर पर 9 महीने से एक साल तक के समय में पूरा होता है इस Course की Fees लगभग 5,000 रुपये से 20,000 रुपये तक हो सकती है।

Certificate in Beautician

इस course में Photography के Principles, Fundamentals of Photo Editing, lighting techniques और भी बहुत कुछ शामिल हैं। course पूरा होने के बाद, छात्र photographers या photojournalists के रूप में काम कर सकते हैं।

Digital Photography

Computer hardware और networking computer के भीतर physical devices और networks के बारे में है। इस Course की fees हर Institute में अलग-अलग होती है।

Hardware & Networking

2024 में करना चाहते हैं MBA, तो इन Exams के लिए कर दे तैयारी शुरू