SSC Exam Calendar 2024 जारी, CGL, MTS, CHSL पेपर इस तारिक को 

SSC 2024-25 Calendar

Published - 9 November , 2023

SSC द्वारा 2023-2024 वर्ष की लगभग सभी परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी हैं , या कुछ माह में पूरी कर दी जाएगी, अब कैंडिडेट्स वर्ष 2024-2025 की परीक्षाओं के कैलेंडर का इंतज़ार कर रहे हैं।

SSC -2023-2024

आपकी जानकारियां के लिए बता दें, Staff Selection Commission (SSC) ने वर्ष 2024-2025 में आयोजित होने वाली, SSC भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेंडर 7 नवंबर 2023 को जारी कर दिया है।

SSC 2024-25 Calendar

आयोग ने सभी मुख्या परीक्षाओं सहित कुल 12 परीक्षाओं की जानकारियां इस कैलेंडर में दी गयी हैं। जिनकी डिटेल्स आगे बताई गयी है।

कुल कितनी परीक्षाएं

SSC परीक्षा कैलेंडर 2024-2025 में परीक्षा का नाम, नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि और आवेदन की अंतिम तिथि और वह महीना शामिल है, जिसमें परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Calendar में क्या जानकारियां हैं

SSC परीक्षा 2024-2025 कैलेंडर में SSC CHSL 2024, SSC CGL, SSC GD कांस्टेबल 2024, SSC MTS 2024 और अन्य सभी  परीक्षाओं की जानकारी बताई गई हैं।

कौन -कौन सी परीक्षाएं हैं शामिल

CHSL 2024 का परीक्षा नोटिफिकेशन 2 अप्रैल 2024 को जारी किया जायेगा, एवं आवेदन की अंतिम तिथि 1 मई 2024 निर्धारित की गयी है यह परीक्षा जून या जुलाई के माह में आयोजित की जाएगी।

SSC CHSL 2024

SSC MTS 2024 नोटिफिकेशन 7 मई, 2024 को जारी होगा, इस परीक्षा की आवेदन तिथि 6 जून 2024 है, एवं परीक्षा जुलाई-अगस्त माह में करवाई जाएगी।

SSC MTS 2024

इस परीक्षा का नोटिफिकेशन 11 जून 2024 को जारी होगा, एवं उम्मीदवार 10 जुलाई 2024 तक आवेदन कर पायेंगें,  SSC CGL 2024 परीक्षा सितम्बर या अक्टूबर माह में कराई जाएगी।

SSC CGL 2024

अन्य सभी परीक्षाओं की जानकारी के लिए आप SSC की आधकारिक वेबसाइट (ssc.nic.in) में देख सकते हैं।

SSC की आधकारिक वेबसाइट

SSC 2024-2025 Calendar डाउनलोड करने के लिए (ssc.nic.in) पर जाएँ यहाँ होम पेज में थोड़ा स्क्रॉल कर ‘Calendar’ सेक्शन पर क्लिक करें, क्लिक करते ही कैलेंडर Pdf खुल जायेगा, अब इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसे करें डाउनलोड

NDA 2024 के लिए करना है Apply, तो आज ही तैयार करा ले ये डाक्यूमेंट्स