संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में इस बार भी उत्तराखंड के होनहारों ने नाम रोशन किया है।

सूबे के कई मेधावी युवाओं ने अच्छी रैंक प्राप्त कर पूरे देश में अपना लोहा मनवाया है

आयिए जानते हैं इन युवाओं के बारें में

गरिमा नरूला (रैंक 39)

रुद्रपुर की ईश्वर कॉलोनी निवासी गरिमा ने पहले ही प्रयास में UPSC IAS की परीक्षा में 39 वी रैंक प्राप्त की, गरिमा ने वर्ष 2017 में CBSE की बोर्ड परीक्षा में उधम सिंह नगर से जिला टॉप भी किया था।

दीक्षिता जोशी  (रैंक 58)

हल्द्वानी पीलीकोठी निवासी दीक्षिता जोशी ने बिना कोचिंग के तीसरे प्रयास में 58 रैंक हासिल की, उन्होंने पंतनगर यूनिवर्सिटी से Mtech की पढ़ायी की है।

कल्पना पांडे (रैंक 102)

कल्पना पांडे बागेश्वर जनपद के गरुड़ इलाके की रहने वाली हैं वह 2019 से UPSC सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी कर रही थीं. ये उनका दूसरा प्रयास था.

मुकुल जमलोकी (रैंक 161)

रुद्रप्रयाग के मुकुल जमलोकी ने चौथी बार यूपीएससी की परीक्षा पास कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।वर्तमान में वे CAG कार्यालय कोलकाता में डिप्टी अकाउंटेंट जनरल के पद पर कार्यरत हैं

हिमांशु सामंत (रैंक 348)

देहरादून निवासी हिमांशु सामंत ने परीक्षा में 348वीं रैंक हासिल की है। हिमांशु मूल रूप से पिथौरागढ़ के निवासी हैं

माधव भारद्वाज (रैंक 536)

माधव मसूरी से हैं, उन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा में 536वीं रैंक हासिल की है। NIT से BTech पास करने के बाद माधव ने माइक्रसॉफ़्ट कम्पनी में काम किया और साथ साथ में UPSC की तयारी की