NEET UG में प्रभंजन ने कैसे किया टॉप? जानिए उनकी सफलता का मंत्र

NEET रिज़ल्ट 

नैशनल टेस्टिंग एजेन्सी (NTA) ने NEET UG का रिज़ल्ट 13 जून को घोषित कर दिया है

इतने छात्र हुए क्वालीफाई

जिसमें कुल 11,45,976 कैंडिडेट्स ने इग्ज़ैम क्वालीफाई किया है

ये हैं NEET के टॉपर्स 

वहीं टॉपर्स की बात करें तो तमिलनाडु के प्रभंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने NEET 2023 टॉप किया है.

इतने आए है अंक 

दोनों टॉपर्स के 720 में से 720 अंक आए हैं. आयिए जानते है क्या है इन टॉपर्स की सफलता का मंत्र

कौन है प्रभंजन

प्रभंजन जे तमिलनाडु के विल्लुपुरम के रहने वाले हैं उनके माता पिता दोनों सरकारी शिक्षक हैं

यह है सफलता का मंत्र

रिपोर्ट के मुताबिक प्रभंजन ने नीट पैटर्न के प्रश्नों की लगातार प्रैक्टिस की, जिससे उनको परीक्षा में अच्छा स्कोर करने में मदद मिली

टाइम मैनेजमेंट पर दिया विशेष ध्यान

प्रभंजन ने इग्ज़ैम को लेकर सही स्ट्रैटेजी तैयार की और सभी सब्जेक्ट्स पर ध्यान दिया

प्रैक्टिस है ज़रूरी 

एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में प्रभंजन ने बताया कि प्रैक्टिस की आदत से ही वह अच्छा स्कोर कर पाए

 पेरेंट्स और शिक्षक है प्रेरणास्रोत 

उन्होंने अपने माता पिता और शिक्षकों को अपनी सफलता का श्रेय दिया है

यहाँ देखें रिज़ल्ट 

छात्र NEET UG का रिज़ल्ट NTA की वेब्सायट neet.nta.nic.in पर देख सकते हैं