Free Coaching For JEE Main
Published - 1 January 2024
जो भी मेधावी छात्र JEE Main/NEET UG परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और आर्थिक स्थिति के कारण कोचिंग लेने से अपने कदम पीछे कर रहे हैं वें अब निःशुल्क सरकारी कोचिंग संस्थान से अपनी तैयारी जारी कर सकते हैं।
JEE Main 2024 पेपर-1 में कक्षा 11वीं, 12वीं की Physics, Chemistryऔर मैथ्स शामिल हैं। पेपर-2 A में (B.Arch) में गणित, ऑप्टीटूटे और ड्राइंग, वहीं पेपर 2B में (B.Plan) गणित, सामान्य योग्यता और योजना विषय शामिल हैं।
देशभर में अलग-अलग राज्य द्वारा फ्री कोचिंग क्लासेस के लिए स्कीम चलाई गई है जहाँ से कोचिंग लेकर छात्रों ने JEE Main और NEET परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल कर सकते हैं।
दिल्ली सरकार की "जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना” 8 लाख से कम वार्षिक आय के छात्रों के लिए एक मुफ्त कोचिंग योजना है। इस मुफ्त कोचिंग के साथ-साथ छात्रों को 2,500 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति भी दी जाएगी।
“सुपर 100” हरियाणा की फ्री कोचिंग योजना है, जिसमें 10वीं में 80% अंक वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। “सुपर 100” के 89 छात्र JEE Main 2023 परीक्षा में एवं 40 छात्र JEE Advanced परीक्षा में सफल हुए थे।
@Abhyyuday.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर आप भी UP सरकार की इस निःशुल्क कोचिंग का लाभ उठा सकते हैं न केवल JEE Main बल्कि यहां NEET, UPSC, NDA और CDS के लिए भी सुविधा दी गयी है।
पश्चिम बंगाल सरकार केवल ST और SC समुदायों के छात्रों को ही मुफ्त NEET और JEE Main कोचिंग प्रदान करती है। निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम के लिए आवेदन @wbbcdev.gov.in पर मार्च-अप्रैल माह में शुरू होते हैं।
बिहार बोर्ड JEE उम्मीदवारों को मुफ्त भोजन और आवास प्रदान करता है। मुफ्त गैर-आवासीय कार्यक्रमों के लिए कोचिंग सेंटर पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर और गया में स्थित हैं।
असम सरकार JEE Main और NEET UG उम्मीदवारों को एक मुफ्त परामर्श कार्यक्रम प्रदान करती है। हालांकि, इस कार्यक्रम से जुडने के लिए छात्रों को आवेदन करना होगा और चयन परीक्षा पास करनी होगी।
JEE Main 2024 की परीक्षा तिथि जारी हो गयी है सेशन-1 की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक होगी वहीं सेशन-2 की परीक्षा 1 से 15 अप्रैल के बीच निर्धारित है। वहीं NEET UG की परीक्षा NTA द्वारा 5 मई को आयोजित की जाएगी।