शुरू होने वाली है JEE Main 2024 की आवेदन प्रक्रिया, जानें क्या है तारीख ?

JEE Main 2024 Application Date

Published - 30 September , 2023

NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी कुछ दिन पहले ही JEE Main 2024 की परीक्षा तिथि आ चुकी है, ऐसे में अब स्टूडेंट्स एप्लीकेशन प्रोसेस के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।

JEE Main 2024

NTA एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक JEE Main 2024 के पहले सेशन के एग्जाम 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच और दूसरे सेशन के एग्जाम 1 से 15 अप्रैल के बीच आयोजित किए जाएंगे।

जनवरी में है एग्जाम

JEE Main 2024 के पहले सेशन के लिए आवेदन दिसंबर 2023 से शुरू होने की संभावना है वहीं दूसरे सेशन के लिए आवेदन फरवरी 2024 में शुरू किए जा सकते हैं।

दिसंबर 2023 से करें आवेदन

जब NTA एप्लीकेशन प्रोसेस स्टार्ट कर देगा तब इच्छुक उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट (jeemain.nta.ac.in) पर जाकर Apply कर सकते हैं, स्टूडेंट्स वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

कहाँ से कर सकते हैं Apply ?

NTA द्वारा Jee Main 2024 के पहले और दूसरे दोनों ही चरणों की परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) पर आधारित होगी।

Offline या Online परीक्षा ?

अगर आपने 12th साइंस स्ट्रीम से 2022/ 2023 में पास किया है या 2024 में 12th की परीक्षा देने वाले हैं तो आप Jee Main 2024 की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सिर्फ ये लोग करें आवेदन

NTA ने अभी तक Jee Main 2024 की परीक्षा में शामिल होने के लिए आयु सीमा के विषय पर कोई भी आधिकारिक नोटिस नहीं दिया है और न ही कोई आयु सीमा तय की है।

क्या नहीं है कोई Age Limit ?

Jee Main 2024 में आवेदन के करने लिए आपके पास स्कैन किए सिग्नेचर, पासपोर्ट साइज़ फोटो, ID प्रूफ, PWD सर्टिफिकेट (अगर लागू है), जाति प्रमाणपत्र (अगर लागू है) होना चाहिए।

इन डाक्यूमेंट्स की होगी जरुरत

Jee Main 2024 में ये लोग नहीं कर सकते Apply, जानें क्या है योग्यता ?