Expensive Schools in India
Published - 19 September , 2023
बच्चों की अच्छी पढ़ाई और बेहतर भविष्य के लिए अभिभावक कोई कमी नहीं रखते, हर अभिभावक का सपना होता है की उनके बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़ सकें।
भारत में ऐसे कई स्कूल हैं जिनकी फीस लाखों में है, पर आज हम आपको एक ऐसे स्कूल के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी पढ़ाई के साथ वर्ल्ड क्लास facilities के लिए भी पूरे देश में जाना जाता है।
जी हाँ हम बात कर रहें है देहरादून के "द दून स्कूल" की। जोकि देश का सबसे महंगा स्कूल है। और आज भी उतना ही लोकप्रिय है जितना 88 साल पहले था।
कोलकाता के वकील सतीश रंजन दास ने देश में ब्रिटिश स्कूल की तर्ज़ पर एक स्कूल बनाने की पेशकश की थी। और 1935 में द दून स्कूल की स्थापना हुई थी।
द दून स्कूल एक प्राइवेट बॉयज बोर्डिंग स्कूल है। इसके पहले हेडमास्टर ब्रिटिश शिक्षाविद Arthur E. Foot थे।
अगर एडमिशन की बात करें तो दून स्कूल में सिर्फ़ क्लास 7th और 8th में ही एडमिशन मिलता है और boys बोर्डिंग स्कूल होने के कारण यहाँ छात्राएँ नही पढ़ती।
एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को एंट्रन्स टेस्ट और इंटर्व्यू देना होता है, और पूरे स्कूल में सिर्फ 500 स्टूडेंट्स ही पढ़ते हैं
द दून स्कूल की एडमिशन फी 5 लाख रूपये है और सिक्योरिटी फी 6 लाख रूपये (refundable) है जो एडमिशन के समय देनी होती है।
द दून स्कूल की सालाना फीस 1295000 रूपये है और Incidental expenses फी Rs 25,000 जो हर टर्म में देनी होती है
वहीं NRI/Overseas स्टूडेंट्स की बात करें तो स्कूल फी Rs 14,93,500 प्रति वर्ष, एडमिशन फी Rs 7,46,875 और सिक्योरिटी फी Rs 7,46,875 है
द दून स्कूल से कई नामी हस्तियों ने पढ़ाई की है जिनमे मुख्य है राजीव गांधी, राहुल गांधी,अभिनव बिंद्रा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, चंद्रचूड़ सिंह, मणिशंकर अय्यर, और अली फजल जैसे नाम शामिल हैं.