विदेश में पढ़ाई के लिए सबसे Affordable Universities, इतनी होती है Fees

Affordable Foreign Universities

Published - 26 March, 2024

कई Students का सपना होता है की वह किसी अच्छी Foreign Country से अपनी Higher Education पूरी करें, लेकिन limited budget होने की वजह से, उन्हें अपना Plan change करना पड़ता है।

विदेश में पढ़ाई

MSM Unify’s survey report के अनुसार लगभग 67% Female ने विदेश में पढ़ाई न करने का कारण Financial Problems को बताया था।

क्या कहता है Data?

यदि आप भी foreign country से अपनी Higher Education करना चाहते हैं तो, आगे कुछ Universities के बारे में बताया गया है जहाँ की Fees आपके Budget में हो सकती है।

Foreign Universities

यह Germany की सबसे पूरानी University में से एक है, यहाँ Cultural studies, Musical studies, Politics, Astronomy, Molecular और computational biology Popular Courses हैं यहाँ एक Semester की Fees Rs. 12,121/- तक है।

University of Wuerzburg

इसे US News & World Report द्वारा 16 Rank दी गयी है, यहाँ से आप Management, Biomedical Sciences, Engineering Courses कर सकते हैं, Indian Rupees में यहां की Fees Rs. 13,43,025/- है।

Brigham University

US News & Report 2024 में इसे 53 Rank दी है, ये College Arts programs (dance, film, music और theatre) के लिए कफी Famous है, यहाँ के Courses की Fees लगभग US$ 18,796 है।

Florida State University

Times Higher Education द्वारा इसे 2023 में 91 Rank दी गयी है, इस College का Admission process काफी tough है क्यूंकि यहाँ किसी भी Course की कोई Fees Charge नहीं की जाती है।

Free University of Berlin

इस University के दो campuses हैं एक Pisa में और दूसरा Florence में यहाँ International students से Fees नहीं ली जाती है यहां तक की Accommodation charges भी University द्वारा cover किये जाते हैं।

Scuola Normale Superiore

1838 में स्थापित किये गए, इस Japanese College से आप Dentistry Chemical engineering. Physics और Astronomy Courses कर सकते हैं, यहाँ एक Semester की Fees Rs. 5 लाख तक है।

Osaka University

यह University France में स्थित है, Art & Design, Computer Science, Law & Legal, Business Management Courses के लिए काफी Popular है।

University of Burgundy

ये Exams करेगें पास तभी मिलेगा Foreign University में एडमिशन