ये हैं UP के top इंजीनियरिंग कॉलेज, करेंगें बीटेक तो सेट हो जाएगी लाइफ

UP Engineering Colleges

Published - 29 June, 2023

12वीं के बाद भारत के अधिकतर बच्चों की पहली पसंद Engineering होती है। किसी अच्छे कॉलेज से इंजीनियरिंग करके बढ़िया नौकरी पाना हर एक छात्र का सपना होता है

इंजीनियरिंग है छात्रों की पहली पसंद

अगर आप भी इंजीनियर बनने में रूचि रखते हैं तो आगे बताए गए टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको JEE Main/Advanced का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना होगा।

ये हैं UP के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज

IIT BHU भारत के प्रसिद्ध इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट में से एक है, BHU को साल 2023 में NIRF रैंकिंग में 15वां स्थान मिला और 2022 के दौरान हाईएस्ट प्लेसमेंट 1.3 Cr था।

IIT BHU

AMU को साल 2023 में NIRF रैंकिंग में 32वां स्थान मिला, अगर बात प्लेसमेंट की करें तो 2022 के दौरान हाईएस्ट प्लेसमेंट 21 LPA था। यहां एडमिशन लेकर आप अच्छा करियर बना सकते हैं।

AMU

MNNIT को साल 2023 में NIRF रैंकिंग में 49वां स्थान मिला है, यह बेहतरीन engineering एजुकेशन और प्लेसमेंट के मामले में टॉप-10 की लिस्ट में शामिल है।

MNNIT, Allahabad

IIIT इलाहाबाद को साल 2023 में NIRF में 89वां स्थान मिला। IIIT Allahabad इन्फ़र्मेशन टेक्नॉलजी कोर्स के लिए बहुत फ़ेमस है, पिछले साल 2022 के प्लेसमेंट के दौरान IIIT अलाहाबाद का हाईएस्ट प्लेसमेंट 1.21 CPA था।

IIIT Allahabad

एमिटी यूनिवर्सिटी को साल 2023 में NIRF रैंकिंग में 31वां स्थान मिला था, यहां पर साल 2022 का हाईएस्ट प्लेसमेन्ट 58 LPA का था। इस यूनिवर्सिटी को UGC, NAAC और AIU जैसे राष्ट्रीय निकायों से मान्यताएं प्राप्त हैं।

Amity University, Noida

RGIPT की NIRF रैंकिंग 79 है यह कॉलेज अपने पेट्रोलियम, केमिकल, Geoscience और कम्प्यूटर Science programs के लिए जाना जाता है इस कॉलेज में बीटेक में एडमिशन के लिए आपके 12th में 60% मार्क्स होने चाहिए।

RGIPT, Amethi

UP के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में आने वाली गलगोटिया यूनिवर्सिटी को साल 2023 की NIRF रैंकिंग में 101 से 150 के बीच में स्थान मिला है। गलगोटिया यूनिवर्सिटी ने बीटेक में 98% प्लेसमेंट प्राप्त की है।

Galgotias University