TOP NITS for CSE
Published - 27 June, 2023
अगर बात बीटेक की करें तो computer science छात्रों की पहली पसंद है। JEE Main और JEE Advanced में Top रैंक holders computer Sc. को ही preference देते हैं
कंप्यूटर साइंस के टॉप संस्थानों में एडमिशन JEE Main और JEE Advanced की रैंक के आधार पर मिलता है
अगर बात computer Science engineering में सीट्स की करें तो IITs में 1891 वहीं NITs में 1371 (ओपन कैटेगॉरी) सीट्स हैं
NIT देश के टॉप engineering संस्थानों में आते हैं, यहाँ बेहतरीन एजुकेशन के साथ अच्छा प्लेसमेंट भी ऑफ़र किया जाता है, आइए जानते हैं देश के टॉप NITs के बारे में
तमिलनाडु में स्थित NIT तिरुचिरापल्ली को देश में पहला स्थान प्राप्त है, अगर आप कंप्यूटर साइंस में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इस कॉलेज को चुन सकते हैं।
ओडिसा में स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) राउरकेला दूसरे नंबर पर आता है, यहां से CS की पढाई करके आप अच्छा प्लेसमेंट पा सकते हैं।
इलाहबाद में स्थित मोतीलाल नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के बारे में तो आपने सुना ही होगा इसका भी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) में विशेष स्थान है, CS की पढ़ाई के लिए यह बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) Surathkal engineering के टॉप कॉलेज में शुमार है जोकि कर्नाटक में स्थित है, पिछले साल Btech (IT) का औसत पैकेज 17.28 लाख का था।
तेलंगाना में स्थित वारंगल का नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NITK) वारंगल कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई के लिए बहुत अच्छा माना जाता है अगर बात प्लेसमेंट की करें तो साल 2023 का highest पैकेज 88 LPA और average पैकेज 17.29 LPA का था