जाने कौनसे है सबसे Tough Courses, बहुत मुश्किल से मिलता है एडमिशन

Toughest courses 2024 

Published - 3 March, 2024

किसी Subject पर आप जितना समय बिताएंगें, वह उतना ही आसान लगने लग जायेगा, हालाँकि कुछ ऐसे Courses भी हैं जिन्हे पूरा करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है।

Tough Courses

किसी Course को किस Parameter पर Tough कहा जा सकता है इसका कोई आधार नहीं है, हम उन Course को Tough कह सकते हैं। जिसमे complex concepts हो और theories को समझने में deep understanding की जरुरत पड़ती है।

कौन-से हैं Tough Course

इस Course के अंतर्गत आप Nature की power का पता लगाते हैं, यानि कि physical nature, elements, objects की जानकारी हासिल करना, इस Course को करने के लिए काफी Sharp Mind और patience की जरुरत होती है।

Quantum Mechanics

इस Course में aircrafts, design, manufacture, missiles और weapons systems के बारे में पढ़ाया जाता है, इसकी पढ़ाई करने के बाद आप ISRO के साथ जुड़ सकते हैं या किसी भी Aeronautical Company में काम कर सकते हैं।

Aerospace Engineering

इस Course के लिए Math's, statistical analysis, technological development skills जरुरी है, इस Course की Demand भी हर रोज बढ़ती जा रही है, ये Course कर Candidates लाखों की Salary पा सकते हैं। 

Computer Science

CA Course काफी कठिन Course माना जाता है, हालांकि, यदि आप एक बार Chartered Accountant बन जाते हैं तो उसके बाद आपकी Salary भी लाखों में होगी।

Chartered Accountant

Medical Field के सभी Courses Tough होते हैं, इनमे Admission के लिए NEET परीक्षा देनी होती है, जिसे पास करना ही काफी मुश्किल होता है, इस परीक्षा के बाद Candidates MBBS, MDS, BHMS, MD जैसे Courses करते हैं।

Medical Science Studies

Architecture Course technical, scientific, artistic इन तीनो Skills का Combination है, इसमें Biodegradable Content और Process के Use के लिए Students का Sharp Mind होना जरुरी है।

Architecture course

एक Report के अनुसार इस Course का Dropout rate 45% है, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की यह Course सबके लिए आसान नहीं है, इसमें आप Human brain का scientific तरीके से अध्ययन करते हैं।

Psychology

यह Degree Course 3 से 5 साल तक का होता है, Law courses पूरा करने के लिए critical thinking, analytical skills, justice, Good Communication और Social norms और Condition की समझ होनी बहुत जरुरी है।

LAW Courses

B.SC Vs B.Sc (Honours) में कौन सा कोर्स करें, इन Profile में लगती है जॉब