Important Chapter For CBSE 10th exams
Published - 22 December, 2023
CBSE कक्षा 10th बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2024 से शुरू होने वाली है, बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए, यह उनकी बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने का सबसे अच्छा समय है।
क्यूंकि परीक्षा में अब कुछ महीने का समय ही रह गया है इसलिए अब Hard work के साथ Smart work करने की जरूरत है, इसीलिए परीक्षा में जिन टॉपिक्स का वेटेज ज्यादा होता है उनकी डिटेल्स आगे देखें।
मैथ्स एक लॉजिकल सब्जेक्ट है अर्थात इस सब्जेक्ट में आप रट्टा मारकर अच्छे मार्क्स नहीं ला सकते हैं, इसमें आप जितनी अधिक प्रैक्टिस करेंगें उतने ही बेहतर होते जायेंगें।
Algebra से 20 मार्क्स का, Geometry से 14 और Trigonometry से 12 वहीं Mensuration और Statistics & Probability से 10 मार्क्स, Number Systems और Coordinate Geometry टॉपिक से 07 मार्क्स का पूछा जायेगा।
CBSE बोर्ड द्वारा कक्षा 10 विज्ञान पाठ्यक्रम में पांच Units से पूछा जाता है जोकि, रसायन विज्ञान, भौतिकी और जीव विज्ञान में Divided है।
Chemical Substances-Nature and Behavior टॉपिक्स से 25 मार्क्स का, World of Living से 25, Natural Phenomena से 12, Effects of Current से 13, Natural Resources से 05 मार्क्स का पूछा जायेगा।
CBSE कक्षा 10वीं का सामाजिक विज्ञान पाठ्यक्रम में इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र शामिल है, जिनके अलग-अलग भाग से पूछा जाता है।
भारत और समकालीन विश्व -II, समकालीन भारत - II, लोकतांत्रिक राजनीति -II, आर्थिक विकास इन चारों यूनिट्स से 20-20 मार्क्स का पूछा जाता है।
Chapter 1- Letter To God, Chapter 2 Nelson Mandela Long Walk to Freedom, Two Stories About Flying, From the Diary of Anne Frank .
The Hundred Dresses - 2, Chapter 2 Glimpses of India, Mi bil the Otter, Madam Rides the Bus, Hope it helps you.
चाहे सामाजिक विज्ञान हो, विज्ञान हो या गणित हो हर विषय में अच्छे अंक प्राप्त करना सब स्टूडेंट्स की प्राथमिकता होती है, जिसके लिए उन्हें हर सब्जेक्ट्स के टॉपिक्स का वेटेज पता होना जरूरी है।